हिजाब विवाद के बीच वायरल हो रहा CM अशोक गहलोत का ये बयान

कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उडुपी जिले में तीन और कॉलेजों ने हिजाब पहनकर आईं  मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश देने से मना कर दिया है. हिजाब विवाद के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का घूंघट वाला बयान खूब वायरल हो रहा है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
ashok

सीएम अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उडुपी जिले में तीन और कॉलेजों ने हिजाब पहनकर आईं  मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश देने से मना कर दिया है. इसके विरोध में कई मुस्लिम छात्र धरने पर बैठ गए हैं. हिजाब विवाद के बीच राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का घूंघट वाला बयान खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में घूंघट प्रथा आवश्यक नहीं है. महिलाओं को घूंघट के अंदर कैद करना उचित नहीं है. 

Advertisment

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि घूंघट प्रथा की वजह से महिलाओं का योगदान समाज को नहीं मिल पा रहा है, इसलिए महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है. राजीव गांधी के वक्त से ही इसका फायदा देश को मिला है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया है. अब समय आ गया है कि इसके लिए जनजागृति अभियान चलना चाहिए, परिवार को संदेश देना चाहिए. धीरे-धीरे शिक्षा के साथ घूंघट प्रथा खत्म हो जाता है. 

सीएम गहलोत ने आगे कहा कि जो महिलाएं शिक्षित होती हैं वो कभी घूंघट नहीं करती हैं और जो महिलाएं अशिक्षित होती हैं वो घर-परिवार के रिवाजों को अपनानती हैं. पहला महिलाओं को जो आरक्षण मिला है उसका भी फर्क पड़ा है और दूसरा महिलाएं पढ़ती-लिखती हैं उनका घूंघट हट जाता है. जो महिलाएं घर पर बैठी हैं या पढ़ाई नहीं कर पाती हैं तो वह घूंघट में कैद हैं. इसलिए समय के अनुसार अभियान आगे बढ़ना चाहिए. 

Source : News Nation Bureau

CM Gehlot rajasthan cm CM Ashok Gehlot controversy statement Gehlot statement on Ghoongat cm-ashok-gehlot hijab-controversy
      
Advertisment