logo-image

युवाओं को निशुल्क वैक्सीन देकर सीएम गहलोत को याद आया बजट, कही ये बात

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.’

Updated on: 25 Apr 2021, 05:53 PM

highlights

  • राजस्थान में युवाओं को लगेगी मुफ्त वैक्सीन
  • सीएम गहलोत ने केंद्र से मदद करने को कहा
  • बोले- यदि केंद्र मदद करता तो बजट डिस्टर्ब ना होता

नई दिल्ली:

देश में कोरोना महामारी (coronavirus) से हाहाकार मचा हुआ है. ये महामारी (covid-19) हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. हर रोज लाखों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. आलम ये है कि राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं एकदम से चरमचा चुकी हैं. अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की भारी किल्लत सामने आ रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने 18 साल से ऊपर युवाओं के लिए भी वैक्सीन लेने की इजाजत दे दी है. 1 मई से पूरे देश में 18 साल से ज्यादा उम्र के युवा वैक्सीन ले सकेंगे. कई राज्यों ने युवाओं के लिए वैक्सीन को फ्री कर दिया है. इस लिस्ट में राजस्थान का नाम भी जुड़ गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी पर भी राजनीति, TMC सांसद ने मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने युवाओं को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की है. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.’

सीएम को बजट की चिंता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की. लेकिन इसके बाद ही उन्हें बजट की चिंता सताने लगी. उन्होंने कहा कि ‘यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता.’

उत्तराखंड के युवाओं को फ्री में लगेगी वैक्सीन

उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के युवाओं को मुफ्त कोरोना टीका देने का ऐलान किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा की थी.

आंध्र प्रदेश में भी 18+ को मिलेगी मुफ्त वैक्सीन

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने भी 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त प्रदान करने का निर्णय लिया है. आंध्र प्रदेश में वैक्सीन की कमी हो गई थी, जिसके बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर वैक्सीन देने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना का तांडव, सरकार ने अगले सोमवार तक लॉकडाउन बढ़ाया

बिहार में भी लगेगी मुफ्त वैक्सीन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा. बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ NDA ने बिहार में सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवाने का वादा किया था. इसी के तहत बिहार के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चल रहा है. एक मई से 18 साल से ऊपर के आयु वर्ग के लोगों का भी टीकाकरण किया जाना है.