Free Fish Farming Training: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, यहां मिलेगा फ्री मत्स्य पालन प्रशिक्षण, ये है डिटेल
मलेशियाई प्रधानमंत्री ने वांग यी से मुलाकात की
‘न्यायिक व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत’ सीजेआई बीआर गवई के बयान पर वरिष्ठ वकीलों ने किया समर्थन
मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार और पुलिस को दिया 8 हफ्ते का समय, महिला पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
देश की पूरी न्याय व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा होनी चाहिए : प्रवीण खंडेलवाल
रोजगार मेला : रायपुर में नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के खिले चहेरे, बोले- कई साल की मेहनत रंग लाई
हॉकी : भारत 'ए' ने फ्रांस को हराया, यूरोप दौरे पर दर्ज की लगातार तीसरी जीत
शांगहाई : बहुराष्ट्रीय निगमों के 30 क्षेत्रीय मुख्यालयों को मान्यता प्राप्त, 56 नई विदेशी निवेश परियोजनाओं पर हस्ताक्षरित
रोजगार मेले के जरिए युवाओं को मिला बड़ा अवसर : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल

राजस्थान: एक साल से लावारिस बच्चे पता नहीं लगा पाई चाइल्ड लाइन टीम, तलाश जारी

एक साल पहले सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में मिले लावारिस बच्चे के परिजनों को कोई सुराग नही मिल पाया है. मर्सी आश्रय गृह स्टाफ एवं चाइल्डलाइन टीम लगातार बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है. जानकारी अनुसार करीब एक साल पूर्व 22 मई 2019 को सवाईमाधोपुर कें

एक साल पहले सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में मिले लावारिस बच्चे के परिजनों को कोई सुराग नही मिल पाया है. मर्सी आश्रय गृह स्टाफ एवं चाइल्डलाइन टीम लगातार बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है. जानकारी अनुसार करीब एक साल पूर्व 22 मई 2019 को सवाईमाधोपुर कें

author-image
Vineeta Mandal
New Update
child rajasthan

Child( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

एक साल पहले सवाईमाधोपुर के गंगापुरसिटी में मिले लावारिस बच्चे के परिजनों को कोई सुराग नही मिल पाया है. मर्सी आश्रय गृह स्टाफ एवं चाइल्डलाइन टीम लगातार बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है. जानकारी अनुसार करीब एक साल पूर्व 22 मई 2019 को सवाईमाधोपुर कें गंगापुरसिटी में एक बच्चे लावारिस अवस्था में घूमता मिला था. सूचना मिलने पर पहुंची उदईमोड़ थाना पुलिस ने बच्चे को चाइल्डलाइन के संरक्षण में दे दिया. चाइल्डलाइन ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जहॉ से उसे मर्सी आश्रय गृह में रखने के आदेश दिये गये तब से बच्चे मर्सी आश्रय गृह मीणा कालोनी में आवासित है.पढ़े

Advertisment

और पढ़ें: Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 2553 केस आए सामने, 1074 लोग ठीक हुए: स्वास्थ्य मंत्रालय

मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी की केयर गिवर स्नेहलता वर्मा ने बताया कि बच्चे से लगातार काउन्सलिंग की गयी बच्चे मानसिक दिव्यांग होने के कारण परिजनो के बारें में ज्यादा जानकारी नही बता पा रहा हैं. बच्चा अपना नाम सूरज और पिता का नाम बाबू बता रहा है, वहीं बताया जा रहा है कि बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो चुकी है. बच्चे का एक भाई कमल है जो दिल्ली में रहता हैं उसने अपनी बहन का नाम नीम उर्फ निरमा बताया और अपना घर दिल्ली बता रहा है.

संस्था स्टाफ पिछले एकसाल से बच्चे के शिक्षण प्रशिक्षण एवं खान पान की व्यस्था कर रहे है. बच्चे से कई बार परामर्श किया और परिजनों की तलाश की लेकिन बच्चे के परिजनों का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है. चाइल्डलाइन टीम सोशल मीडिया एवं अन्य साधनो की सहायता से बच्चे के परिजनों की तलाश कर रहे है.

मर्सी रिहैबिलीटेशन सोसाइटी द्वारा पांच साल में अबतक 500 से भी अधिक गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों के पास पहुंचाया जा चुका हैं. लेकिन इस बच्चे के बारे में अभी तक कोई सफलता नही मिल पायी है, वहीं चाइल्ड लाइन टीम लगातार परिजनो की तलाश कर रही है.

rajasthan child Sawai Madhopur Childline
      
Advertisment