प्यास ने ली जान...रेत के बडे टीलों में पानी न मिलने से बच्ची की मौत, महिला हुई बेहोश

राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में पानी नहीं मिलने से रेतीले टीलों में 5 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसकी नानी भी उसके पास ही बेहोश पड़ी मिलीं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
delhi suicide 100

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान के जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में पानी नहीं मिलने से रेतीले टीलों में 5 साल की एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. वहीं उसकी नानी भी उसके पास ही बेहोश पड़ी मिलीं. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग महिला को पानी पिलाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. मासूम के शव का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण पानी न मिलना बताया गया है. जानकारी के अनुसार, यह घटना जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के रोड़ा गांव में घटना हुई बतायी जा रही है. दोपहर में करीब 45 डिग्री की तेज धूप में पानी नहीं मिलने की वजह से मासूम बच्‍ची अंजली ने दम तोड़ दिया. उसकी नानी सुखी देवी बेहोशी की हालत में उसके पास पड़ी मिलीं. स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो उसने बुजुर्ग महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Unlock 2 : राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें कहां मिली छूट

20 से 25 किलोमीटर का सफर तय किया

बताया जा रहा है कि सुखी देवी अपनी दोहती अंजलि के साथ सिरोही के पास रायपुर से दोपहर में रानीवाड़ा क्षेत्र के डूंगरी स्थित अपने घर आ रही थीं. कोरोना काल के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण उन्‍हें कोई साधन नहीं मिला. इस पर वह अपनी पांच वर्षीय नातिन के साथ पैदल ही अपने गांव चल पड़ीं. करीब 20 से 25 किलोमीटर का सफर तय करने से दोनों बुरी तरह से थक गई थीं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस की गरीबों तक राशन पहुंचाने की पहल में मेवाड़ राज परिवार ने की मदद 

प्यास से नानी-नातिन बेहाल

इसी दौरान रेतीले धोरों में दोनों प्यास से बेहाल हो गईं. पानी न मिलने से रोड़ा गांव के पास जहां मासूम अंजलि की मौत हो गई, वहीं सुखी देवी बेहोश होकर गिर गईं.कोरोना काल और गर्मी का मौसम होने के कारण काफी देर से कोई उधर से गुजरा भी नहीं तो लोगों को घटना की जानकारी भी नहीं मिल पाई.जब जानकारी मिली तब तक काफी देर हो चुकी थी. फिलहाल मृतक  बच्ची के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है.

HIGHLIGHTS

  • दोपहर में नानी-नातिन लौट रही थीं घर
  • रेतीले टीलों में नहीं मिला पीने को पानी
  • 5 साल की मासूम बच्ची ने दम तोड़ा
  • घटना जालोर जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र की
Raniwada जालोर rajasthan jalore news Rajasthan News
      
Advertisment