बस और ट्रक की भीषण टक्कर में BSF जवान की मौत, 10 घायल

बीएसएफ ट्रक में सवार नौ जवान घायल हो गये, घायलों में से चार गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया

बीएसएफ ट्रक में सवार नौ जवान घायल हो गये, घायलों में से चार गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

राजस्थान के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक निजी बस और सीमा सुरक्षा बल के ट्रक की भिडंत में एक जवान की मौत हो गई जबकि 8 जवानों सहित 10 लोग घायल हो गये. थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि नवले की चक्की के पास अहमदाबाद से जैसलमेर के बीच चलने वाली निजी बस अनियंत्रित होकर बीएसएफ के ट्रक से टकरा गयी. टक्कर के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई.

Advertisment

उन्होंने बताया कि टक्कर से बीएसएफ ट्रक में सवार नौ जवान घायल हो गये. घायलों में से चार गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा गया जहां उपचार के दौरान केरल निवासी ट्रक चालक विनोय इब्राहिम (45) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 10 घायलों में से दो लोग बस में सवार थे. मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये जोधपुर के राजकीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. 

Source : Bhasha

death collision injured BSF
Advertisment