उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में लगा शिवभक्तों का तांता, शाम को नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल
IND vs ENG: 'हम ही जीतेंगे', वॉशिंगटन सुंदर ने दिया ऐसा बयान, जो इंग्लिश खेमे की बढ़ाएगी टेंशन
अमरनाथ यात्रा : दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन, 6143 यात्रियों का नया जत्था कश्मीर रवाना
Sawan Somwar 2025 Live: भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़
सावन के पहले सोमवार पर जानिए शुभ मुहूर्त और जलाभिषेक करने का सही समय
गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की लंबी कतार, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
श्रावण मास का पहला सोमवार: ओंकारेश्वर में उमड़े शिवभक्त, 'जय ओंकार' के नारों से गूंजा धाम
पुराणों में वर्णित 'गुप्त काशी', जहां जौ भर भूमि और होती तो यहां काशी के नाथ विश्वनाथ विराजते
दिव्यांग पति को कंधों पर बैठाकर हरिद्वार पहुंची पत्नी, दक्षिणेश्वर महादेव में किया जलाभिषेक

फाइनेंस कंपनी ने कर दिया घर सील, सदमें आ गई युवती, जहर खाकर दे दी जान

Bundi Suicide Case: बूंदी जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने लोन न चुकाने के कारण मृतका का घर सील कर दिया था.

Bundi Suicide Case: बूंदी जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने लोन न चुकाने के कारण मृतका का घर सील कर दिया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bundi suicide case

Bundi Suicide Case: राजस्थान के बूंदी जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि एक निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने लोन न चुकाने के कारण मृतका का घर सील कर दिया था, इससे तंग आकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दिव्या मीना को कोटा के महाराव भीम सिंह अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.  

Advertisment

इसलिए लगाया मौत को गले

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि केशोरायपाटन के सर्किल ऑफिसर देवेश भारद्वाज के अनुसार दिव्या के पिता महेश मीना ने घर बनाने के लिए 2021 में कंपनी से 7 लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन पारिवारिक संकट के कारण वे ऋण नहीं चुका पाए. इसके बाद केशोरायपाटन क्षेत्र के तीरथ आवास में शनिवार दोपहर फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे. यहां स्थानीय अदालत द्वारा जारी जब्ती आदेश के बाद घर को कर्मचारियों ने सील कर दिया था. 

17 किश्तें चुकाई थीं...

भारद्वाज ने यह भी बताया कि महेश ने डिफॉल्ट करने से पहले 17 किश्तें चुकाई थीं. इसके साथ ही फाइनेंस कंपनी ने जब्ती के लिए कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया और उधारकर्ता को नोटिस देने के बाद पहले ही सूचित कर दिया था. बाद में शनिवार को कर्मचारी महेश के घर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में घर को सील कर दिया. 

नहीं कर सकी सदमा बर्दाश्त

अधिकारी ने कहा कि जिस वक्त घर सील किया जा रहा था, उस वक्त दिव्या एक खेत में काम कर रही थी. वहीं, शाम 4 बजे घर लौटी तो उसने घर को सील पाया. यह सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और वह पड़ोसी के छत से घर के अंदर घुस गई और जहर खा लिया. हालांकि, इसके तरुंत बाद पड़ोसी और परिवार के सदस्य उसे अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सर्किल अधिकारी ने बताया कि युवती की मौत के बाद उसके पिता ने फाइनेंस कंपनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और उनकी शिकायत के आधार पर कंपनी के कर्मचारी अर्जुन मालव और अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.  वहीं, इस कर्ज के कारण दिव्या की मां ने भी डेढ़ साल पहले अपनी जान दे दी थी. 

Rajasthan News rajasthan Bundi News Bundi
      
Advertisment