काला हिरण शिकार मामले में बढ़ेगी सैफ़, तब्बू, सोनाली और नीलम की मुश्किलें, राजस्थान सरकार करेगी अपील

राजस्थान सरकार ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी के ख़िलाफ हाइ कोर्ट जाने का फ़ैसला किया है।

राजस्थान सरकार ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी के ख़िलाफ हाइ कोर्ट जाने का फ़ैसला किया है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
काला हिरण शिकार मामले में बढ़ेगी सैफ़, तब्बू, सोनाली और नीलम की मुश्किलें, राजस्थान सरकार करेगी अपील

काला हिरण शिकार मामले में बढ़ सकती है मुश्किलें (एएनआई)

राजस्थान सरकार ने काला हिरण शिकार मामले में बॉलीवुड एक्टर सैफ़ अली ख़ान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी के ख़िलाफ हाइ कोर्ट जाने का फ़ैसला किया है. बता दें कि 5 महीने पहले ही इस मामले में सलमान ख़ान को छोड़कर सभी अन्य आरोपियों को बरी कर दिया गया था. वहीं फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान को जोधपुर में 1998 में हम साथ साथ हैं फिल्म की शूटिंग के दौरान दो हिरण का शिकार किए जाने के मामले में दोषी मानते हुए पांच साल की सज़ा सुनाई गई थी.

Advertisment

बता दें कि सलमान खान को सजा दिलाने में बिश्नोई समुदाय ने अहम भूमिका निभाई है. दरअसल, बिश्नोई समुदाय 29 नियमों का पालन करता है. 29 नियमों का पालन करने के कारण ही बिश्नोई शब्द 20 (बीस) और 9 (नौ) से मिलकर बना है. 1485 में गुरु जम्भेश्वर भगवान ने इसकी स्थापना की थी. वन्यजीवों को यह समाज अपने परिवार जैसा मानता है और पर्यावरण संरक्षण में इस समुदाय ने बड़ा योगदान दिया है.

बिश्नोई समुदाय के लोग जाति, धर्म में विश्वास नहीं करते हैं. इसलिए हिन्दू-मुसलमान दोनों ही जाति के लोग इनको स्वीकार करते हैं. जंभसार लक्ष्य से इस बात की पुष्टि होती है कि सभी जातियों के लोग इस संप्रदाय में दीक्षित हुए.

बिश्नोई समाज की महिलाएं हिरण के बच्चों को अपना बच्चा मानती हैं. यह समुदाय राजस्थान के मारवाड़ में है. प्रकृति को लेकर इस गांव में बहुत अधिक प्यार है, खासकर हिरण को लेकर. यहां के पुरुषों को जंगल के आसपास कोई लावारिस हिरण का बच्चा या हिरण दिखता है तो वह उसे घर पर लेकर आते हैं, बच्चों की तरह उनकी सेवा करते हैं. यहां तक कि महिलाएं अपना दूध तक हिरण के बच्चों को पिलाती हैं. ऐसे में एक मां का पूरा फर्ज वे निभाती दिखती हैं. कहा जाता है कि पिछले 500 सालों से यह समुदाय इस परंपरा को निभाता आ रहा है.

इस समाज के पर्यावरण प्रेम को इस उदाहरण से समझा जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1736 में जोधपुर जिले के खेजड़ली गांव में बिश्नोई समाज के 300 से ज्यादा लोगों ने पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान दे दी.

और पढ़ें- Bigg Boss 12 में इस बार ऐसा होगा घर के अंदर का नज़ारा, Inside Pictures हुईं लीक

बताया यह भी जाता है कि राज दरबार के लोग इस गांव के पेड़ों को काटने पहुंचे थे, लेकिन इस समुदाय के लोग पेड़ों से चिपक गए और विरोध करने लगे. इस समाज में उन 300 से ज्यादा लोगों को शहीद का दर्जा दिया गया है. इस आंदोलन की नायक रहीं अमृता देवी जिनके नाम पर आज भी राज्य सरकार कई पुरस्कार देती है.

Source : News Nation Bureau

Salman Khan Tabu Saif Ali Khan Sonali Bendre Blackbuck
      
Advertisment