/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/21/pragya-30.jpg)
bjp-mp-sadhvi-pragya-thakur-said-we-are-not-became-mp-for-clean toilet
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. वह एक मीटिंग को संबोधिक कर रही थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आपलोग ऐसा सांसद चाहते हैं जो नाली साफ करवाए, शौचालय साफ करवाए. नहीं न. आप इस तरह की सांसद तो बिल्कुल नहीं चाहेंगे न. उन्होंने कहा कि हम नाली साफ करवाने के लिए नहीं बने हैं. हम आपका शौचालय साफ करने के लिए बिल्कुल नहीं बनाए गए हैं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हम जिस काम के लिए बनाए गए हैं, वो काम हम ईमानदारी से करेंगे.
यह भी पढ़ें - पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर दिया बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर
#WATCH BJP MP from Bhopal, Pragya Thakur in Sehore: Hum naali saaf karwane ke liye nahi bane hain. Hum aapka shauchalaya saaf karne ke liye bilkul nahi banaye gaye hain. Hum jis kaam ke liye banaye gaye hain, vo kaam hum imaandaari se karenge. #MadhyaPradeshpic.twitter.com/VT4pcGKkYx
— ANI (@ANI) July 21, 2019
एक तरफ पीएम मोदी पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. स्वच्छता अभियान पीएम मोदी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक है. अभी हाल ही में संसद भवन के बाहर कई सांसदों ने झाड़ू लगाकर सड़क को साफ किए थे. लेकिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर इस अभियान से इत्तेफाक नहीं रखती हैं. उन्हें ये अभियान रास नहीं आया. मोदी जी खुद स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए खुद झाड़ू उठाए थे.
यह भी पढ़ें - 'टैक्सी ड्राइवर' की सनक में छात्रा ने 14 हजार रुपये लेकर छोड़ा घर, फिर जानें क्या हुआ
पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को की थी. इसके लिए देश भर में कई करोड़ शौचालय बनाया गया है. ताकि लोगों को शौच के लिए खुले में न जाना पड़े. अबतक कई जिला ओडीएफ मुक्त हो चुका है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरे देश को स्वच्छ करना है. लेकिन साध्वी प्रज्ञा मोदी जी की इस मुहिम से खुश नहीं हैं और न ही इसमें योगदान देने को तैयार हैं.
HIGHLIGHTS
- साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- नाली साफ करवाना मेरा काम नहीं है
- मैं इस काम के लिए सांसद नहीं बनी हूं
- मैं जिस काम के लिए बनी हूं उसको ईमानदारी से करूंगी