logo-image

बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने आजम खान को चल फिरे और मन फिरे की संज्ञा दी

बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि जबतक आजम खान माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें संसद में नहीं घुसने दिया जाएगा

Updated on: 28 Jul 2019, 04:15 PM

highlights

  • बीजेपी सांसद ने आजम खान पर किया पलटवार 
  • चलफिरे और मनफिरे की संज्ञा दी
  • आजम को माफी मांगना होगा- जसकौर

नई दिल्ली:

दौसा से बीजेपी की सांसद जसकौर मीणा ने आज बड़ा बयान देते हुए सांसद आजम खान को चलफिरा और मन फिरा की संज्ञा दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी पर यदि माफी नहीं मांगी तो उन्हें संसद में नहीं घुसने दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे तब तक उन्हें संसद में नहीं घुसने दिया जाएगा. दौसा में विवेकानंद स्कूल में पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद जसकोर मीणा ने महिलाओं को परिवार की प्रथम वैज्ञानिक बताया.

यह भी पढ़ें - मुसलमान सड़क पर नमाज नहीं पढ़ें, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने दी नसीहत

भारतीय संस्कृति में प्रथम वैज्ञानिक माना जाता है उसको किस तरह सम्मान दिया जाता है यह बात ऐसे चलफिरे, मनफिरे और भारतीय मौलिकता को नहीं जानने वाले लोग नहीं जानते हैं और ऐसी उल्टी-सीधी बयानबाजी करते हैं. सांसद जसकोर मीणा ने कहा कि आजम खान ने शेरों शायरी के माध्यम से जो वाक्य बोले हैं उनके दोहरे अर्थ निकलते हैं. ऐसे में एक अर्थ को महिलाएं कभी सहन नहीं कर सकती.