/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/30/helicopter-16.jpg)
कोटकासिम के लाडपुर गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बच गया (Grab)
अलवर के बीजेपी सांसद बाबा बालकनाथ का हेलीकॉप्टर रविवार को क्रैश होने से बच गया. हेलीकॉप्टर को कोटकासिम के लाडपुर गांव में उतरना था, लेकिन हेलीपैड के लोकेशन की जगह बिजली के तार, ट्रांसफार्मर और पेड़ होने से हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया. हेलीकॉप्टर कुछ समय तक हवा में लहराने लगा. हालांकि पायलट ने काफी सूझबूझ दिखाई और
हैलीकॉप्टर कंट्रोल हो गया, जिससे अनहोनी होने से बच गई. इसके बाद हेलीकॉप्टर जयपुर के लिए रवाना हो गया. अब बाबा बालकनाथ जयपुर से वाया रोड आएंगे. उन्हें लाडपुर गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था. अब सड़क मार्ग से आने के बाद ही वे कार्यक्रम में शामिल हो पाएंगे.
आप भी देखें VIDEO
#WATCH Alwar: Chopper with Alwar BJP MP Mahant Balaknath onboard appeared to have lost control but regained it later and flew off. #Rajasthanpic.twitter.com/aIHaIHTMuh
— ANI (@ANI) June 30, 2019