logo-image

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर MLA गोपाल शर्मा का तंज, 'जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े..'

राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा से बीजेपी विधायक आलोक शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''राहुल गांधी की बचकानी हरकतों से बीजेपी की राजस्थान में 25 सीटों पर जीत हुई.''

Updated on: 25 Feb 2024, 06:43 PM

नई दिल्ली:

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इस समय उत्तर प्रदेश में है. यूपी के बाद यह यात्रा राजस्थान पहुंचेगी. प्रदेश के कुछ जिलों से होकर यह यात्रा रवाना होगी. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. वहीं, बीजेपी नेता राहुल गांधी के खिलाफ तंज कस रहे हैं.  राजधानी जयपुर के सिविल लाइंस विधानसभा से बीजेपी विधायक आलोक शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा ''राहुल गांधी की बचकानी हरकतों से बीजेपी की राजस्थान में 25 सीटों पर जीत हुई.'' आलोक शर्मा ने कहा कि जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े हैं वहां-वहां बंटाधार हुआ है और इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी पूरी सीटों पर दर्ज करेगी.  

आलोक शर्मा यही तक नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा ''राहुल गांधी अनर्गल बयान दे रहे हैं. अराजकता, तुष्टिकरण और विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. वो भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं. जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े हैं, वहां-वहां बंटाधार हुआ है.''

राजस्थान में बीजेपी को 25 सीटें पुख्ता हो गई- आलोक शर्मा

विधायक शर्मा ने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों में भी राहुल गाधी एक यात्रा राजस्थान से निकाल चुके हैं, जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई. अब राहुल के बचपने और बचकानी हरकतों से बीच 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से बीजेपी की राजस्थान में 25 सीटों लोकसभा सीटों पर जीत पुख्ता हो गई है.