राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसके चलते 3 लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना जिले के नोखा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार रात हुई जब मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई.
मौके पर दो भाईयों की गई जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नोखा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि हादसा रविवार रात उस समय हुआ जब दो भाई, प्रमोद मेघवाल (23) और राकेश मेघवाल (25), नोखा से घर लौट रहे थे. उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से हो गई, जिसे मघाराम कुमार (45) चला रहे थे.
इलाज के दौरान तीसरे की मौत
इस भयानक हादसे में प्रमोद और राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मघाराम को गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि प्रमोद और राकेश दोनों NEET परीक्षा की तैयारी कर रहे थे और परिवार के सपनों को पूरा करना चाहते थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस हादसे को लेकर मृतकों के चाचा ने पुलिस में तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर गाड़ी सावधानी और ध्यानपूर्वक चलाएं.
पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा
हाल ही में तीन दिन पहले भी ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा पाली में हुआ था, जिसमें पूरे परिवार की मौत हो गई थी. पाली में बिरामी टोल नाके से लगभग 1 किलोमीटर दूर यह दुर्घटना घटी थी. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के हुपरी का रहने वाला परिवार कार में सवार होकर जा रहा था. इसी दौरान कार मवेशी से टकरा गई और फिर सड़क से फिसलकर एक पेड़ से जा टकराई. कार में सवार पति-पत्नी, उनकी बेटी और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं कार चला रहे रिश्तेदार और भतीजा हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.