जयपुर में ऑनलाइन ठगी का बड़ा रैकेट पकड़ा, फर्जी बाबा बनकर लोगों से लूट

साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद अब जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
Pune crime news

crime news (social media)

राजधानी जयपुर साइबर ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. साइबर ठगी   की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है. साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर साउथ के बाद अब जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे साइबर ठगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है . पुलिस ने करीब तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में कंप्यूटर ,लैपटॉप सहित अन्य उपकरण बरामद किए है . पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी फर्जी कॉल सेंटर, ऑनलाइन सट्टा और फर्जी बाबा बनकर लोगों को जाल में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी करते थे .

Advertisment

फर्जी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की

साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों को लेकर पुलिस की ओर से चलाए गए साइबर शील्ड अभियान के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. शनिवार को जयपुर वेस्ट पुलिस ने 30 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर दो नाबालिगों को भी निरूद्ध किया है . साइबर ठगी की शिकायतों को पुख्ता करते हुए वेस्ट जिले के सभी थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फर्जी कॉल सेंटर , ऑनलाइन सट्टे के कारोबार के साथ ही एक फर्जी बाबा के ठिकाने पर छापेमारी की . पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी लोगों को अलग अलग तरह का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते और ठगी करते थे . अब तक जांच में करीब 30 करोड़ रुपए की ठगी करने की जानकारी सामने आई है .

अलग-अलग गैंग बनाकर अपना कारोबार संचालित कर रखा था

पुलिस की माने तो गिरफ्त में आए इन बदमाशों ने अलग-अलग गैंग बनाकर अपना कारोबार संचालित कर रखा था. रिहायशी इलाके में बंद कमरे में फर्जी कॉल सेंटर और ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर लोगों से ठगी कर रहे थे. वहीं एक अन्य आरोपी नकली बाल और दाढ़ी-मूंछ लगाकर बाबा बनकर लोगों का भविष्य संवारने के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाकर खुद मालामाल हो रहा था. पुलिस ने 6 मामले दर्ज कर कंप्यूटर ,लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स  बरामद किए है . प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इन आरोपियों ने कई ठगी की रकम जमा करने के लिए सैकड़ों बैंक खाते संचालित कर रखे थे .

राजधानी के बढ़ती साइबर ठगी की वारदातों को लेकर जयपुर पुलिस सकते में है . साइबर शील्ड अभियान के तहत पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है . साइबर ठगी की वारदातों को लेकर जयपुर वेस्ट पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है . माना जा रहा है कि जल्द इन मामलों में कई और खुलासे सामने आ सकते है .

Newsnationlatestnews newsnation Jaipur crime news jaipur crime
      
Advertisment