राजस्थान के भिवाड़ी में बदमाशों इतने बेखौफ हो गये हैं कि उन्होंने एक ज्वेलरी की दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात कमलेश ज्वेलर्स की बतायी जा रही है, जहां लूटपाट के इरादे से आए पांच बदमाशों ने जमकर आतंक मचाया. सबसे पहले उन्होंने फायरिंग की उसके बाद दुकान के अंदर घुसकर वहां मौजूद कर्मचारियों बंदूक की बट से पीटा और दुकान के अंदर रखे जेवरात लूट कर भाग गए. इस दौरान उन्होंने भागते वक्त भी गोलियां चलाई जिसके चलते गार्ड और ज्वेलर्स के मालिक कमलेश सोनी सहित एक अन्य घायल हो गए. इसके बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मालिक कमलेश की जान चली गई.
जानकारी के मुताबिक वारदात शुक्रवार देर शाम 7.30 की बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार कमलेश ज्वेलर्स की शोरूम पर संचालक जय सिंह सोनी, छोटा भाई मधुसूदन एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे. तभी शाम को हथियारबंद पांच बदमाश शोरूम में घुसे मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने थैले और प्लास्टिक के कट्टे में सोने-चांदी के आभूषण भी भरने लगे.
साहस दिखाया तो मिली मौत
इस दौरान ज्वेलर का बेटा सागर सोनी वहां पहुंच गया और बदमाशों से भिड़ बैठा. बेटे को देख जयसिंह व अन्य लोग भी बदमाशों पर टूट पड़े. इसके बाद बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी, जिसके चलते जय सिंह, मधुसूदन और गार्ड अजान सिंह घायल हो गए. गंभीरावस्था में जय सिंह और गार्ड को गुरुग्राम रेफर किया गया है, लेकिन जय सिंह की रास्ते में ही मौत हो गई. बदमाशों से ज्वेलरी से भरा प्लास्टिक का कट्टा गिर गया और आभूषण वहीं बिखर गए. वहीं, सूचना मिलते ही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, डीएसपी मुकेश चौधरी और थानाधिकारी देवेंद्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
फिलहाल, पुलिस ने शोरूम को सीलकर दिया. लूट का घटनाक्रम करीब दस मिनट तक चला. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. लेकिन इस वारदात में कितने जेवरात की लूटपाट हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस की टीम सीसीटीवी खंगालने में जुटी है ताकी बदमाशों की पहचान हो सके और उन्हें पकड़ने में आसानी हो.