Rajasthan Road Accident: रोडवेज बस ने युवक को कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस के नीचे आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए.

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस के नीचे आ जाने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bharatpur road accident

Bharatpur road accident Photograph: (Social)

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के भरतपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक रोडवेज बस से कुचलकर युवक की मौत हो गई. पूरा मामला अटल बंद थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज बस स्टैंड का है. यहां अलवर जा रही रोडवेज बस ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. घटना में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. ये हादसा इतना विभत्स था कि व्यक्ति का सिर बस के पहिये से बुरी तरह कुचल गया. मृतक की पहचान 58 वर्षीय मुश्ताक खान निवासी आनंद नगर कॉलोनी के रूप में हुई है. 

क्या है पूरा मामला

Advertisment

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक मुश्ताक खान के दो बेटे और एक बेटी है. उनके बड़े बेटे बंटी ने बताया कि उनका परिवार एक किराए मकान में रहता है. बंटी पेंटिंग का काम करता है. उसके पिता मुश्ताक खान बस स्टैंड के बाहर आवाज लगाकर प्राइवेट बसों में सवारियां भरने का काम करते थे. हादसे वाले दिन यानी कि बुधवार सुबह 11 बजे मुस्ताक खान भरतपुर बस स्टैंड के बाहर सवारियों को इकट्ठा कर रहे थे. वह रोडवेज बस स्टैंड बाहर डिवाइडर पर खड़े थे. 

इस बीच एक अलवर डिपो की बस स्टैंड से निकली. इसके बाद बस के ड्राइवर ने बस को कुम्हेर गेट की ओर जाने के लिए मोड़ा तभी मुस्ताक खान बस की चपेट में आ गए. बस का पहिया मुस्ताक खान के सिर पर चढ़ गया. उनका सिर बस के पहिए से बुरी तरह कुचल गया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने हमें इस घटना के बारे में सूचित किया.

मौके से भाग निकला बस ड्राइवर 

बता दें कि बस का ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बस अलवर डिपो की थी. जिसके बाद मृतक के परिजन और अन्य रिश्तेदार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर शव को सड़क से नहीं उठाने दिया जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लगभग दो घंटे के बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी हुए. हालांकि, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

प्रशासनिक अधिकारी का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल श्रीवास्तव (अंडर ट्रेनिंग IAS) ने बताया कि हीरादास बस स्टैंड पर एक व्यक्ति की रोडवेज बस से कुचलने से जान चली गई है. मृतक के परिजन मुआवजे की मांग पर उतर आए थे. हमने कहा कि मृतक के सभी दस्तावेज जमा करें. जल्द से जल्द मृतक के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ताकि यातायात पर किसी भी तरह का प्रभाव न पड़ सके.

latest rajasthan news in hindi Road Accident Rajasthan road accident rajasthan news in hindi bharatpur state news state News in Hindi
Advertisment