/newsnation/media/media_files/2025/12/10/battery-energy-storage-special-session-on-non-resident-rajasthani-day-event-at-jaipur-manohar-lal-khattar-cm-bhajanlal-sharma-2025-12-10-22-56-09.jpg)
Manohar Lal Khattar and CM Bhajanlal Sharma
राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस आयोजित की गई. कार्यक्रम में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहरलाल खट्टर और मुख्यमंत्री शामिल भजनलाल शर्मा शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में ग्रेट इंडियन बस्टर्ड के संरक्षण के बीच ट्रांसमिशन लाइनों के विस्तार में आ रही बाधाओं का जल्द समाधान निकलने की उम्मीद है. उनहोंने कहा कि ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-III को केंद्र से मंजूरी मिल गई है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि भविष्य में देश का ऊर्जा सुपर हाईवे राजस्थान से होकर ही गुजरेगा.
कार्यक्रम में बैटरी एनर्जी स्टोरेज पर विशेष सत्र आयोजित किया गया. खट्टर ने विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे सौर ऊर्जा क्षेत्र के विकास की सराहना की. उन्होंने कहा कि राजस्थान ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में नेतृत्व कर रहा है.
प्रवासी राजस्थानी दिवस के अवसर पर माननीय केंद्रीय ऊर्जा तथा आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री @mlkhattar जी के साथ ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे नवाचारों पर आयोजित सत्र में सहभागिता कर सभी को संबोधित किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 10, 2025
नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान अपार संभावनाओं का धनी है। इन संभावनाओं को… pic.twitter.com/sZTbsa2oil
“विश्व अक्षय ऊर्जा मानचित्र पर राजस्थान अग्रणी”
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान सिर्फ देश ही नहीं बल्कि वैश्विक अक्षय ऊर्जा परिदृश्य में भी अहम स्थान रखता है. वर्तमान में राजस्थान सौर ऊर्जा और कुल अक्षय ऊर्जा क्षमता के मामले में देश में पहले नंबर पर है. उन्होंने इसका श्रेय प्रवासी राजस्थानियों को दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को ऊर्जा उत्पादक राज्य बनाने के लिए काम कर रही है.
पीएम कुसुम योजना में भी राजस्थान देश में सबसे आगे
सीएम शर्मा ने बताया कि किसानों को ऊर्जादाता बनाने वाली प्रधानमंत्री कुसुम योजना में भी राजस्थान देश में सबसे आगे है. खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सोलर स्कीम्स ने पश्चिमी राजस्थान की आर्थिक तस्वीर बदल दी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us