दुर्घटना का शिकार हुए सांसद राजकुमार रोत, खाई में गिरी उनकी गाड़ी

MP Rajkumar Roat: राजस्थान की राजनीति में जानी-मानी हस्तियों में शामिल आदिवासी सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे के दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा

MP Rajkumar Roat: राजस्थान की राजनीति में जानी-मानी हस्तियों में शामिल आदिवासी सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे के दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rajkumar Roat

राजस्थान की राजनीति में जानी-मानी हस्तियों में शामिल आदिवासी सांसद राजकुमार रोत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, इस हादसे के दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन इसमें एक सवार घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है. इस घटना के बाद राजकुमार रोत ने एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वे एक दम सुरक्षित और उनकी चिंता ना की जाए. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रविवार को हुआ जब वह अपने स्टाफ के साथ रतलाम जा रहे थे. डूंगरपुर-बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रतलाम के कुंडा गांव में पहुंचे ही थे कि अचानक एक बाइक सवार उनके सामने आ गया, जिसे देख ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिसमें गाड़ी खाई में उतार गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान सांसद राजकुमार रोत और अन्य स्टाफ की भी जान बाल-बाल बच गयी और कोई भारी नुकसान नहीं हुआ.

अस्पताल भेजा बाइक सवार 

हादसे के बाद राजकुमार रोत के समर्थकों में भी चिंता बढ़ गई और वह सांसद के सुरक्षित होने की प्रार्थना करने लगे. उसके बाद राजकुमार रोत में वीडियो जारी कर कहा कि वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में उतर गई. बाइक सवार भी चोटिल हुआ, जिसे उन्होंने खुद प्राइवेट गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया है.

ये है पॉलिटिकल बैकग्राउंड 

बता दें कि राजकुमार रोत डूंगरपुर के चौरासी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब डूंगरपुर बांसवाड़ा क्षेत्र से सांसद भी हैं. 2018 के चुनाव में चौरासी से राजकुमार रोत बीटीपी से चुनाव लड़कर विधायक बन गए थे. उसके बाद 2023 के चुनाव में उन्होंने भारत आदिवासी पार्टी का गठित की थी. इसके बाद फिर चौरासी से चुनाव लड़े और रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल की थी. इतना ही नहीं हाल ही में संपन्न हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में डूंगरपुर बांसवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़े और महेंद्रजीत मालवीय को मात दी थी.

Rajasthan News rajasthan Banswara News Banswara Rajkumar roat
Advertisment