खेल-खेल में चार बच्चियां पी गई कीटनाशक, अस्पताल में जारी इलाज

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त 10 वर्षीय लड़के ने गलती से अपनी चार भतीजियों को कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक पिला दिया.

Rajasthan News: बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त 10 वर्षीय लड़के ने गलती से अपनी चार भतीजियों को कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक पिला दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
banswara

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में खेल-खेल में चार बच्चियों ने कीटनाशक पी लिया. पूरा मामला सोमवार शाम करीब 5 बजे का है, जहां डॉक्टर-डॉक्टर खेलते वक्त 10 वर्षीय लड़के ने गलती से अपनी चार भतीजियों को कपास में छिड़कने वाला कीटनाशक पिला दिया. इसके बाद परेशान परिजन आनन-फानन में बच्चियों को लेकर अस्पताल पहुंचे. 

Advertisment

जानकारी के अनुसार बीमार बच्चियों में 3 वर्षीय संजा, 2 साल की मनीषा, 3 साल की रानू और 5 साल की माया शामिल हैं. कीटनाशक पीने के बाद सभी बच्चियों की तबीयत बिगड़ने लगी और उन्होंने उल्टियां शुरू कर दीं. परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें दानपुर सीएचसी भेजा, जहां से उन्हें बांसवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया.

खेल-खेल में बच्चों ने पिया कीटनाशक

हालांकि, डॉक्टर्स ने बताया है कि बच्चियों की हालत खतरे से बाहर है और उनकी सेहत में भी सुधार देखने को मिल रहा है. घटना की जानकारी देते हुए रिश्तेदार रकम चंद ने बताया कि बच्चे खेल रहे थे और अचानक बच्चियों की तबीयत खराब हो गई. किसी को पहले तो समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ, लेकिन बाद में पड़ताल से पता चला कि 10 वर्षीय लड़के ने खेल-खेल में कीटनाशक पिला दिया.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर बांसवाड़ा डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि चार बच्चियों ने खेल-खेल में जहरीला पदार्थ पी लिया. हालांकि उनकी हालत में अब सुधार हो गया है. पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल, इस घटना ने बच्चों के खेल के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता को लेकर एक गंभीर संदेश दिया. 

rajasthan Banswara News rajasthan crime news Rajasthan Crime Banswara
Advertisment