/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/02/75-Meeting.jpg)
बल्दियापुर गांव की पंचायत
राजस्थान के धौलपुर जिले के बल्दियापुर गांव की पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल फोन के प्रयोग करने और जींस पहनने पर रोक लगा दी है। पंचायत का यह तुगलकी फरमान लड़कियों को कथित रूप से पश्चिमी सभ्यता से के प्रभाव से बचाने के लिए जारी किया गया है।
पंचायत का मानना है कि मोबाइल से बच्चे बिगड़ रहे हैं और पाश्चात्य पहनावे से समाज की मान मर्यादा बिगड़ रही है। अगर कोई लड़की मोबाइल के साथ पकड़ी गई तो उस पर 1100 रुपये का जुर्माना लगेगा।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ख़िलाफ़ जांच कराने की मांग की
इस फरमान के अलावा पंचायत ने गांव में शराब बंद करने का फैसला भी लिया है। शराब पीने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। यदि कोई शराब पीते या बेचते हुए पकड़ा गया उस पर 1100 रुपये का जुर्माना लगेगा। वहीं इस बात की मुखबिरी करने वाले को 500 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
Dholpur(Rajasthan):Baldiyapur Panchayat bans use of mobiles and jeans for girls, also bans consumption of liquor in the village pic.twitter.com/WvoZ5htkcS
— ANI (@ANI_news) July 2, 2017
इसे भी पढ़ें: स्विस बैंकों में जमा रकम के मामलों में भारत की रैकिंग फिसली
इसके साथ ही ये भी तय किया है कि गांव के विवादों को पुलिस के पास ना जाकर पंचायत में लाया जाए। पंचायत उस पर कार्रवाई करेगा। पंचायत में इन फैसलों पर सर्वसम्मति से राय बनी है।
HIGHLIGHTS
- पंचायत ने लड़कियों के मोबाइल फोन का प्रयोग करने और जींस पहनने पर रोक लगा दी
- गांव में शराब बंद करने का फैसला भी लिया है। शराब पीने वालों पर भी जुर्माने का नियम लागू होगा
Source : News Nation Bureau