Baba Balmukundacharya challenged the five times Namaaz: पांच टाइम की नमाज से सिर दर्द होता है, यह कहकर बीजेपी विधायक ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया है. बीजेपी विधायक बाबा बालमुकुंदाचार्य ने अब खुलेआम पांच टाइम की नमाज के दौरान लाउड स्पीकर की आवाज के मुद्दे को चैलेंज कर दिया है. बीजेपी विधायक ने इस समस्या से निजात दिलाने की डिमांड रखी है.
जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा से विधायक बालमुकुंदाचार्य का एक विवादित बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पांच टाइम की भारी समस्या सिर दर्द कर रही हैं. दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता हैं जिसे बहुत से लोगों के माइग्रेन की प्रॉब्लम है. इस वजह से सिर दर्द की समस्या खड़ी हो जाती है.
'माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिर दर्द होता है'
जयपुर में एक कार्यक्रम में बाबा बाल मुकुंदचार्य ने कहा,"आपके पास मेरी ओर से एक केस लेकर आया हूं. एक शिकायत है जो आप लोगों ही दूर कर सकते हैं. हम सब में बहुत से लोगों के माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिर दर्द होता है. दिन में पांच बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता है. कृपया अधिवक्ता मेरी प्रार्थना को स्वीकार करें. मैं आपको नियुक्त करता हूं और आप मेरे वकील बनकर इस समस्या से निजात दिलाए."
'जरूरी हुआ तो सरकार सख्त कदम उठाएगी'
इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है. राजस्थान के विधि मंत्री जोगाराम का भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को लेकर एक बयान जारी किया है. जयपुर हवामहल विधायक बालमुकन्दाचार्य के बयान पर उन्होंने कहा है कोई भी धर्म अपनी धार्मिक परम्पराओं को कानून में रहकर निभाए, तय कानूनों का पालन करें, किसी की नींद और खराब हो या जीवन मे व्यवधान हो यह ठीक नहीं है. जरूरी हुआ तो सरकार को सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान भी महाराष्ट्र, यूपी और एमपी के साथ कानून सबके लिए बराबर है.