जैसलमेर सीमा से पाकिस्तान पर 'कसी जाएगी लगाम', जिला कलक्टर ने जारी किया बड़ा आदेश

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रात्रि विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी किया है.

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रात्रि विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी किया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान के ये घुसपैठिए चट कर जा रहे हैं 35000 लोगों का खाना, राजस्‍थान के इतने जिले प्रभावित

जैसलमेर बॉर्डर (फाइल फोटो)

राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र में रात्रि विचरण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जिला कलक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी किया है. शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक सीमा क्षेत्र में प्रवेश बैन रहेगा. जिला कलक्टर नमित मेहता ने दो महीने के लिए सीमा क्षेत्र में रात्रि भ्रमण पर रोक लगा दिया है. सीमा पार से घुसपैठ पर नकेल कसी जा सके, इसलिए इस तरह का आदेश जारी किया गया है. सीमा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश को लेकर प्रतिबंध है. 27 अक्टूबर तक भारत-पाक सीमा से लगते 5 किमी क्षेत्र में आवागमन पर रोक लगा दिया गया.

Advertisment

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश में लगा हुआ है. हालांकि भारतीय सेना की मुस्तैदी से पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:ATM से छेड़खानी कर पैसे निकालने वाली गैंग को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 97 हजार रुपये जब्त

बता दें कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 खत्म कर दिया था. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वो लगातार भारतीय सीमा पर नापाक हरकत कर रहा है. वो आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल करने के लिए नए-नए तिकड़ लगा रहा है. जिसकी वजह से सीमाओं पर सेना पूरी तरह से अलर्ट है.

pakistan jammu-kashmir India Pakistan Border Jaisalmer
      
Advertisment