राजस्थान में बज गई चुनावी रणभेरी, इस तारीख को होगा मतदान, इन दिन आएंगे नतीजे

राजस्थान में बज गई चुनावी रणभेरी, इस तारीख को होगा मतदान, इन दिन आएंगे नतीजे

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
rajasthan assb

राजस्थान विधानसभा चुनाव( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. सोमवार को चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. तो आइए जानते हैं कि राजस्थान में कब और कितने चरण में वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, राजस्थान में 23 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा. नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने  बताया कि राजस्थान में चुनाव की अधिसूचना 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. जबकि 6 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है. नामांकन की जांच सात नवंबर को की जाएगी. नौ नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

Advertisment

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 17 अक्टूबर को वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा. इसमें 23 तारीख तक बदलाव किया जाएगा. आयुक्त ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को कम से कम तीन बार न्यूजपेपर में अपने बारे में जानकारी देनी होगी. साथ ही उनकी पार्टी को भी बताना होगा कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवार को टिकट क्यों दिया. बता दें कि राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. वहीं, विपक्षी दल भाजपा भी सत्ता में वापसी करने के लिए जमकर पसीना बहा रहा है. बीजेपी यहां पर पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस अशोक गहलोत को सामने रखकर चुनाव मैदान में है. 

यह भी पढ़ें: पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान, 7, 17, 23 और 30 नवंबर को मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान में इस बार इतने हैं मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान समेत पांचों राज्यों में चुनाव आयोग की टीम ने दौरा कर जानकारी प्राप्त की है. यहां की राजनीतिक पार्टियों के साथ भी बैठकें आयोजित की गई हैं. 51 हजार 756 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. पिछली बार इनकी संख्या 51 हजार 796 थी. राजस्थान में इस बार मतदाताओं की संख्या पांच करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 है, जिसमें से एक लाख 41 हजार 890 सर्विस वोटर्स हैं. राज्य में 18-19 साल के 22 लाख चार हजार 514 वोटर्स हैं. वही,  पीडब्ल्यूडी वोटर्स 5 लाख 60 हजार 990 हैं. इसके अलावा थर्ड जेंडर 606 और सीनियर सिटीजन के 11 लाख 78 हजार 285 मतदाता हैं. 

Source : News Nation Bureau

rajasthan election 2023 election-commission-of-india Rajasthan Chunav 2023 rajasthan election 2023 news rajasthan-assembly-election-2023 election commission of india power
      
Advertisment