Advertisment

अशोक गहलोत ने PM मोदी पर साधा निशाना, बोले- SPG नहीं हटाई जाती तो राजीव गांधी की जान नहीं जाती

अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि इस कदम का तुक क्या है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Ashok Gehlot

अशोक गहलोत( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताना चाहिए कि इस कदम का तुक क्या है. गहलोत ने अपने निवास पर संवाददाताओं से बातचीत में गांधी परिवार को खतरे की विभिन्न रपटों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जब खतरे की रिपोर्ट आ रही थीं तब अचानक ही किया गया यह फैसला समझ के परे है. सरकार को देश की जनता को जवाब देना चाहिए.’’ राजीव गांधी एवं इंदिरा गांधी की हत्या का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि जिस परिवार के प्रधानमंत्री रहे सदस्यों की आतंकवाद के कारण हत्या हुई, उसकी सुरक्षा के लिए एसपीजी बनी.

उन्होंने कहा, ‘‘उस परिवार के सुरक्षा कवर को हटाने का तुक क्या है? यह जवाब खुद मोदी जी को देना चाहिए.’’ गहलोत के अनुसार राजीव गांधी की हत्या के बाद जस्टिस वर्मा आयोग ने स्पष्ट कहा कि अगर एसपीजी नहीं हटाई जाती तो राजीव गांधी की जान बच सकती थी उन्होंने कहा कि इस देश में राजग सरकार नई पंरपरा शुरू कर रही है वो समझ के परे है. गहलोत ने कहा कि राजनाथ सिंह जब तक गृहमंत्री रहे तब तक ऐसा फैसला नहीं किया गया. इस बात का क्या कारण है कि राजनाथ सिंह के हटते ही अमित शाह आए और उन्होंने यह फैसला करवा दिया. राजनाथ सिंह के वक्त में पांच साल तक यह फैसला क्यों नहीं हुआ? 

Narendra Modi Ashok Gehlot gandhi pariwar rajeev gandhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment