logo-image

अशोक गहलोत का वार- लव जिहाद शब्द BJP की देन, भाजपा बोली- यह कांग्रेस की वोट पाने की नीति

इन दिनों देश में लव जिहाद का मुद्दे पर मुद्दा गरमाया हुआ है. उत्तर प्रदेश समेत बीजेपी शामित कई राज्य लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में है.

Updated on: 20 Nov 2020, 03:07 PM

जयपुर:

इन दिनों देश में लव जिहाद का मुद्दे पर मुद्दा गरमाया हुआ है. उत्तर प्रदेश समेत बीजेपी शामित कई राज्य लव जिहाद के खिलाफ कानून लाने की तैयारी में है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने लव जिहाद शब्द को बीजेपी की देन बताया है. लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर उन्होंने कहा कि शादी विवाह व्यक्तिगत आजादी का मामला है जिस पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाना पूरी तरह से असंवैधानिक है.

यह भी पढ़ें: लव जिहाद पर योगी सरकार लाएगी कानून, गृह विभाग का शासन को प्रस्ताव 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, 'लव जिहाद शब्द भाजपा ने देश को बांटने व सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए गढ़ा है. शादी विवाह व्यक्तिगत आजादी का मामला है जिस पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और यह किसी भी अदालत में टिक नहीं पाएगा. प्रेम में जिहाद का कोई स्थान नहीं है.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने ट्वीट में लिखा, 'वे देश में ऐसा माहौल बना रहे हैं जहां वयस्कों की आपसी सहमति राज्य सरकार की दया पर निर्भर होगी. शादी विवाह व्यक्तिगत निर्णय होता है और वे इस पर लगाम लगा रहे हैं जो कि व्यक्तिगत आजादी छीनने जैसा ही है.'

यह भी पढ़ें: ध्यान भटकाने के लिए लव-जिहाद जैसे कानून का ‘प्रोपगेंडा’ कर रही सरकार : शैलजा 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, 'यह कदम सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने, सामाजिक तनाव बढ़ाने वाले वाला नजर आ रहा है और यह सरकार द्वारा नागरिकों से किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं करने के संवैधानिक प्रावधानों के प्रतिकूल है.'

लव जिहाद पर सीएम अशोक गहलोत के ट्वीट से राजस्थान की सियासत गरमा गई है. सीएम के ट्वीट पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा, 'यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति है. आखिर जब मध्यप्रदेश, यूपी में लव जिहाद पर कानून लाया जा रहा है तो अशोक गहलोत के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. केवल एक समाज विशेष के वोट पाने के लिए कांग्रेस ऐसी नीति अपना रही है.'

यह भी पढ़ें: हरियाणा में 'लव-जिहाद' से निपटने को कानून बनाने की योजना, अनिल विज ने की बैठक

इसके साथ ही पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने क्या छद्म रूप में प्यार करना लव है, यह भी अशोक गहलोत बताएं. वहीं बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत का यह बयान कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसी आतंकवाद से पीड़ित बालिकाओं का दर्द गहलोत को नजर क्यों नहीं आता है.