अशोक गहलोत ने लोगों से की अपील, शादी में ज्यादा मेहमानों को ना बुलाएं

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी लहर में कई लोगों को मौत की नींद सुला दी है. अभी तक वैक्सीन की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Ashok Gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दूसरी लहर में कई लोगों को मौत की नींद सुला दी है. अभी तक वैक्सीन की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. बताया जा रहा है कि अगले दो महीने बाद वैक्सीन उपलब्ध होगी. तब तक सरकार ने सभी लोगों से कोविड गाइडलाइंस को पालन करने की अपील की है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. शादी में कम से कम मेहमानों को बुलाएं. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि शादी का मौसम बुधवार से शुरू हो रहा है, मेरी सभी से अपील है कि कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नियमों पालन किया जाए. सभी को मास्क पहनना चाहिए, सामाजिक दूरी बनाए रखना चाहिए. शादी समारोह में आने वाले मेहमानों की संख्या अधिक ना हो ये सुनिश्चित करना चाहिए. 

सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए सभी कदम उठा रही है. घोषित प्रतिबंध हमारी अपनी सुरक्षा के लिए है. कृप्या खुशियां मनाएं, लेकिन स्वास्थ्य प्रोटोकॉल की उपेक्षा न करें. नियमों का पालन करते हुए हमें कोरोना को हराना है. 

Source : News Nation Bureau

death Guidelines Ashok Gehlot rajasthan
      
Advertisment