/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/05/rt-27.jpg)
Army experts( Photo Credit : ANI)
राजस्थान के बीकानेर जिले में सेना को छिपा हुआ विस्फोटक मिला है. जिसके बाद आर्मी एक्सपर्ट्स (Army experts ) ने विस्फोटक को एकांत में ले जाकर निष्क्रिय कर दिया. राजस्थान, बीकानेर के रक्षा विशेषज्ञ (PRO Defence, Bikaner, Rajasthan) ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां नल गांव के एक खेत में विस्फोटक छिपे (hidden explosive) होने की सूचना मिली थी. आपको बता दें कि बीकानेर से करीब 8 किलोमीटर दूर नाल गांव के पास ही एक दिन पहले यानी रविवार सुबह तेज धमाका हुआ था, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया था. दरअसल, दो दिन पहले भी नाल थाना क्षेत्र में सेना को एक बम मिला था,​ जिसको एक्सपर्ट की मदद से नष्ट किया गया था. सेना के इसके लगभग एक किलोमीटर के एरिया को खाली करवाया था. यहां तक कि पशुओं तक को बाहर निकाल दिया गया था.
Army experts neutralised hidden explosive found in a field at Nal village, Bikaner district of Rajasthan, in a secluded place: PRO Defence, Bikaner, Rajasthan pic.twitter.com/KaxObKYFGG
— ANI (@ANI) July 5, 2021
Source : News Nation Bureau