बारां में आगामी विधानसभा चुनावों की गहमागहमी के बीच छबडा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी अन्तर्राज्जीय हथियार तस्कर महेश सिंह को दबोच लिया. उसके कब्जे से अमेरिका में बने चार विदेशी पिस्टल और 8 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं. वही आरोपी ने बारां, कोटा और मध्यप्रदेश में हथियार सप्लाई की बात कबूली है. पुलिस ने टीम बनाकर हथियार खरीदने वाले और हथियारों की तस्करी में शामिल लोगों की तलाश कर रही है वही आरोपी को पुलिस हिरासत लेकर पूछताछ की जा रही है.
Source : Pradeep Joshi