राजस्थान में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता पर BJP ने राहुल गांधी ये मांगा जवाब

राजस्थान के नागौर में दलित के साथ हुए क्रुरता पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा कि मीडिया में इंसाफ की बातें होतीं अगर भाजपा प्रदेश में ये घटना होती, पर चूंकि घटना कांग्रेस शासित रा

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
राजस्थान में दलित युवकों के साथ हुई बर्बरता पर BJP ने राहुल गांधी ये मांगा जवाब

राजस्थान- दलित युवक के साथ बर्बरता( Photo Credit : (Photo Credit : VIDEO Grab ))

राजस्थान के नागौर में दलित के साथ हुए क्रुरता पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कहा है, '500 रु. के लिए एक दलित युवक के हाथ-पैर बांधकर पिटाई की गई और उसकी गुदा में स्क्रू ड्राइवर घुसा दिया. मीडिया में इंसाफ की बातें होतीं अगर भाजपा प्रदेश में ये घटना होती, पर चूंकि घटना कांग्रेस शासित राजस्थान में हुई, इसलिए शांति बनाए रखें. ये है कांग्रेस का असली दलित प्रेम.

Advertisment

वहीं इस पर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'राजस्थान के नागौर में दो दलित नौजवानों को बर्बरता के साथ प्रताड़ित किए जाने का हालिया वीडियो भयावह और वीभत्स है. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि वह स्तब्ध करने वाले इस अपराध के दोषियों को न्याय की जद में लाने के लिए तत्काल कार्रवाई करे.' 

इसके बाद  बीजेपीआईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का ट्विट रिट्वीट करते हुए लिखा, राज्य सरकार? मुख्यमंत्री गृह मंत्री भी हैं और उनका नाम अशोक गहलोत है. बस इस मामले में आप नहीं जानते हैं कि राज्य में दलितों के खिलाफ क्रूरता के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने आगे कहा, 'जब से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है.'

बता दें कि राजस्‍थान के नागौर में दो युवकों के साथ न केवल अमानवीय बर्ताव किया गया, बल्‍कि एक युवक के प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डालने का आरोप लगाया जा रहा है. दोनों युवकों से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. घटना नागौर जिले के पांचौड़ी थाने करणु सर्विस सेंटर है, जहां दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए सर्विस सेंटर के कार्मिकों के द्वारा मारपीट की गई है. पीड़ित के भाई की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है. भींव सिंह, आईदान सिंह, आसू सिंह, सवाई सिंह, लक्ष्मण सिंह, हनुमान सिंह और गणपतराम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में बुधवार देर रात में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: VIDEO : नागौर में दो युवकों से हैवानियत, प्राइवेट पार्ट में डाल दिया पेट्रोल

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) के ASP रामकुमार कस्वां ने बताया कि घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है. दोनों युवक पांचौड़ी थाने के करणु गांव के बाइक सर्विस स्टेशन पर गए, जहां पर सर्विस सेंटर के कार्मिकों द्वारा दोनों युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से मारपीट की गई. पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Source : News Nation Bureau

amit malviya rahul gandhi congress rajasthan BJP Ashok Gehlot Dalit Rajasthan Government
      
Advertisment