/newsnation/media/media_files/2025/04/11/7adXUIitGzd63xbtksjp.jpg)
representational image Photograph: (social)
Alwar News: राजस्थान के अलवर में एक पिता अपने बेटे पर लगे चोरी के झूठे आरोपों का दाग सह नहीं सका. बुजुर्ग ने शर्मिंदगी के कारण मौत को गले लगा लिया. बताया जा रहा है कि बेटे पर चोरी के आरोप के बाद समाज के तानों और मानसिक प्रताड़ना से 60 वर्षीय बुजुर्ग धर्मचंद सैन टूट चुका था. उसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है.
घटना लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के बारां भड़कोल इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, धर्मचंद सैन का बेटा राधेश्याम सैन एक 'खरीदो-बेचो' नामक दुकान पर काम करता था. लगभग एक महीने पहले दुकान में ₹3 लाख की चोरी का आरोप राधेश्याम पर लगा. मामला थाने तक पहुंचा, लेकिन जांच के बाद पुलिस ने युवक को क्लीन चिट दे दी और छोड़ दिया.
हालांकि, मामला यहीं नहीं रुका. ओमप्रकाश, घनश्याम, रोहित और योगेश जांगिड़ नामक कुछ स्थानीय लोग धर्मचंद को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. राधेश्याम का आरोप है कि ये लोग उसे और उसके पिता को बार-बार चोरी के नाम पर ताने मारते थे और टॉर्चर करते थे. इससे उसका बुजुर्ग पिता डिप्रेशन में चला गया.
पूछताछ में जुटी पुलिस
राधेश्याम ने यह भी दावा किया कि आत्महत्या से एक दिन पहले कुछ लोगों ने धर्मचंद के साथ मारपीट की थी. अगले दिन धर्मचंद अपनी दुकान जल्दी बंद कर घर लौटे और सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें गंभीर हालत में अलवर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली है. कुछ लोगों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और पूछताछ जारी है.