अलवर गैंगरेप कांड का मास्‍टरमाइंड और मुख्‍य आरोपी हंसराज गुर्जर मथुरा से गिरफ्तार

हालांकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है

हालांकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
अलवर गैंगरेप कांड का मास्‍टरमाइंड और मुख्‍य आरोपी हंसराज गुर्जर मथुरा से गिरफ्तार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

राजस्‍थान में  अलवर गैंगरेप का मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी हंस राज गुर्जर मथुरा से गिरफ्तार कर लिया गया है. हंस राज गुर्जर की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों को पकड़ा जा चुका है. हालांकि एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है. दूसरी ओर, बीजेपी ने राजस्‍थान में इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए गुरुवार को जिला मुख्यालयों पर इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

Advertisment

इससे पहले अलवर जिले के थानागाजी थाने में 2 मई को पति के सामने एक महिला से सामूहिक दुष्‍कर्म का मामला सामने आया था. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था. इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 14 दलों का गठन किया गया है. पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने बताया था कि दुष्कर्म में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि मैं इस मामले को गंभीरता से ले रहा हूं. राज्य के डीजीपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों को सजा दी जाएगी.

Source : News Nation Bureau

rajasthan mathura Alwar Gangrape hansraj gurjar
      
Advertisment