/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/07/rape-crime-86-5-40.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
अलवर गैंगरेप (Alwar gang rape) मामले में गृह विभाग ने संज्ञान लिया है. इस मामले में गृह विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी ने राज्य के डीजीपी (DGP) को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने थानागाजी पुलिस स्टेशन के एसएचओ (SHO) सरदार सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की संस्तुति की है.
Alwar gang-rape: Addl chief secy, home dept has directed DGP to register a case against SHO of Thanagazi police station Sardar Singh & other police personnel for negligence of duty. A woman was gang-raped in front of her husband at Alwar-Thanagazi bypass on 26 April. #Rajasthan
— ANI (@ANI) June 7, 2019
अलवर जिले के थानागाजी थाने में 2 मई को पति के सामने एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. गैंगरेप के बाद आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था. इस मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 14 दलों का गठन किया गया है. पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने बताया था कि दुष्कर्म में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
अलवर गैंगरेप मामले में राजस्थान पुलिस ने अनुसूचित जाति और जनजाति अदालत के समक्ष अलवर गैंगरेप मामले में 400-पन्नों का आरोप-पत्र दाखिल किया है. आरोप-पत्र में छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोपियों के विरुद्ध अपहरण, गैंगरेप, डकैती समेत अन्य मामलों में विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए. एक अन्य मामला घटना का वीडियो बनाने वाले आरोपी के विरुद्ध भी दर्ज किया गया. यह वीडियो वायरल हो गया था.