/newsnation/media/media_files/aQOy2VWtwvkrrf2du9nC.jpg)
Alwar Suicide: राजस्थान के अलवर में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक ने शराब के नशे में ऐसा कदम उठाया था जिसकी वजह से वह शर्मसार हो गया और उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इसलिए हुआ था युवक को पछतावा
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की चार महीने पहले ही शादी हुई थी और वो अपनी दादी के साथ रह रहा था. घर के लोगों का कहना है कि मृतक की मारपीट की वजह से दादी शांति देवी घायल हो गईं थी. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था.
इस दौरान 24 साल के विष्णु को जब होश आया तो उसे अपने किये पर पछतावा हुआ और उसने मौत को गले लगा लिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक बहुत शराब पीता था और उसके माता-पिता की पहले ही गुजर चुके थे, जिसके बाद वह अपनी दादी के साथ रह रहा था.
फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी
पुलिस के अनुसार पड़ोस में रहने वाले लोग पेड़ पर पत्ते तोड़ने के लिए शांति देवी के घर पहुंचे थे तो दरवाजा पहले से ही खुला मिला था. घर के अंदर दाखिल होकर उन्होंने देखा कि उनका पोता विष्णु फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. तुरंत ही पड़ोसियों ने उसकी पत्नी व अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है.