राजस्थान में पंचायत चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, सभी 6 MLA कांग्रेस में शामिल

राजस्थान में पूरा बसपा विधायक दल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गया.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Mayawati

मायावती (फाइल)

राजस्थान (Rajasthan) में निकाय और पंचायत चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. बहुजन समाज पार्टी के सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है. बसपा विधायकों ने बसपा सुप्रीमो को ठीक पंचायत चुनाव से पहले ये बड़ा झटका दिया है. राजस्थान में पूरा बसपा विधायक दल सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गया. बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को विलय पत्र भी सौंप दिया है. वहीं कांग्रेस को इन विधायकों के विलय के बाद पंचायत चुनाव में और मजबूती मिलेगी.

Advertisment

बहुजन समाज पार्टी के विधायक वाजिब अली ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि राजस्थान में बसपा के 6 विधायक थे. सोमवार को मुझे लेकर सभी विधायकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हमने बसपा विधायक दल के कांग्रेस में विलय का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया है. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए हम सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-PMO ने बतायी पीके मिश्रा, अजीत डोभाल, और पीके सिन्‍हा की जिम्मेदारियां

राजस्थान में होने वाले हैं निकाय और पंचायत चुनाव
आपको बता दें, राजस्थान में कुछ समय बाद निकाय और पंचायत चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों से पहले बहुजन समाज पार्टी के सभी विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना, बसपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. आपको बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी निकाय और पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के लिए लगातार सदस्यता अभियान पर जोर दे रही है.

यह भी पढ़ें-उदयपुर में डकैतों ने बंदूक की नोक पर बैंक से लूटे 19 लाख 72 हजार, लुटेरे फरार

HIGHLIGHTS

  • पंचायत चुनाव से पहले बीएसपी को बड़ा झटका
  • बीएसपी के 6 विधायक कांग्रेस में हुए शामिल
  • राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका
Rajasthan Panchayat Election Big Shock to BSP Rajasthan BSP Chief Mayawati 6 BSP MLA Joins Congress
      
Advertisment