/newsnation/media/media_files/2025/10/25/horse-2025-10-25-18-52-11.jpg)
pushkar cattle fair (social media)
विश्वभर में मशहूर पुष्कर पशु मेले में इस बार एक खास मेहमान की चर्चा हो रही है. इसेकी कीमत एक करोड़ रुपये की है. यह एक मारवाड़ी नस्ल की घोड़ी ‘नगीना’ है. पंजाब के भटिंडा से आए स्टड फार्म के मालिक गोरा भाई अपनी इस कीमती घोड़ी को लेकर पुष्कर मेले में पहुंचे हैं. गोरा वाई 2010 से लगातारर पुष्कर मेला में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार वे 10 घोड़े-घोड़ियों के संग यहां पर आए हैं. जल्द 15 और जानवरों को मेले में लाने वाले हैं.
मशहूर घोड़े दिलबाग की बेटी है
गोरा वाई के अनुसार, नगीना देशभर में मशहूर घोड़े दिलबाग की बेटी है. अब तक 5 शो में वह विजेता रही है. उसकी उम्र फिलहाल 31 महीने की है और वह पांच महीने की गर्भवती है. नगीना की हाइट 63 इंच है. ऐसा अनुमान है कि आने वाले दिनों उसकी हाइट 66 इंच तक पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि यह घोड़ी अपनी चाल, सुंदरता और शारीरिक बनावट को लेकर काफी लोकप्रिय है. वह एक अलग पहचान रखती है.
नगीना का खानपान काफी खास
गोरा भाई के अनुसार, नगीना का खानपान काफी खास है. उसकी देखभाल को लेकर सात से 8 लोगों की टीम हर वक्त यहां पर मौजूद रहती है. उसे उच्च गुणवत्ता वाला चारा दिया जाता है. सूखे मेवे और विशेष सप्लीमेंट्स दिए जाते हैं. इस तरह से उसकी फिटनेस और सुंदरता बनी रहती है. सरां स्टड फार्म में 5 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक की घोड़े घोड़ियां मौजूद हैं.
मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे
नगीना को देखने को लेकर मेले में दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं. यहां पर दूर-दूर से पशुपालक और सैलानी पहुंच रहे हैं. गोरा भाई का कहना है कि अगर किसी ने उचित दाम की पेशकश की तो वे नगीना को बेचने के बारे में सोच सकते हैं. पुष्कर मेला एक बार फिर से देशभर के घोड़ा प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस बार नगीना ने मेले की शान को बढ़ा दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us