जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 12 मलेशियाई युवकों को पकड़ा गया

अप्रवासन जांच के दौरान सभी युवकों के पासपोर्ट पर अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट की फर्जी सील को देखकर अप्रवासन अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

अप्रवासन जांच के दौरान सभी युवकों के पासपोर्ट पर अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट की फर्जी सील को देखकर अप्रवासन अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान 12 मलेशियाई युवकों को पकड़ा गया

जयपुर एयरपोर्ट (फाइल फोटो : PTI)

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर अप्रवासन की जांच के दौरान अधिकारियों ने 12 मलेशियाई युवकों को पकड़ा है. अप्रवासन जांच के दौरान सभी युवकों के पासपोर्ट पर अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट की फर्जी सील को देखकर अप्रवासन अधिकारियों को शक हुआ, जिसके बाद उन्हें पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

Advertisment

जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने अमृतसर और दिल्ली एयरपोर्ट से फर्जी सील के बारे में जानकारी जुटाई तो जांच में सील का फर्जी होना पाया गया. इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने सांगानेर थाना पुलिस को सूचना दी.

सांगानेर थाना पुलिस ने एयरपोर्ट से सभी 12 युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. फिलहाल पुलिस सभी 12 मलेशियाई युवकों से पूछताछ कर रही है और अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगा रही है.

आपको बता दें कि फ्रांस और जर्मनी में नौकरी करने के लिए तीन बार विदेश यात्रा का होना जरूरी होता है.

और पढ़ें : जयपुर में रेल हादसा, दयोदय एक्सप्रेस का इंजन पलटा, बोगी भी पटरी से उतरी

पुलिस का मानना है कि इसी के चलते सभी मलेशिया युवकों को फर्जी सील लगाकर जयपुर भेजा गया, जिस एजेंट ने युवकों को मलेशिया से भारत भेजा था, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Malaysia jaipur airport Immigration मलेशिया जयपुर एयरपोर्ट airport authority
      
Advertisment