बीते दिनों राजस्थान के झावालाड़ में दर्दनाक हादसा सामने आया. जहां एक स्कूल की छत गिरने के कारण सात बच्चों की मौत हो गई थी. अब जैसलमेर से इसी तरह का हादसा सामने आया है, जहां छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. जैसलमेर जिले में एक स्कूल के मुख्य गेट की छत गिरने से यह हादसा हो गया. वहीं एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा स्कूल की छुट्टी के दौरान हुआ, उस दौरान बच्चे स्कूल से बाहर आ रहे थे.
मृतक बच्चे पहचान सामने आई
यह दर्दनाक घटना रामगढ़ क्षेत्र में सोमवार को सामने आई. मृतक बच्चे की पहचान अर्बाज खान के रूप में आई है. घायल शिक्षक का नाम अशोक कुमार सोनी है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इस हादसे के बाद बच्चे के परिजन सदमें और गुस्से में हैं. अर्बाज के परिवार वाले और रिश्तेदार बच्चे के शव के साथ स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं.
क्या है परिवार की डिमांड?
परिवार वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए धरना प्रदर्शन किया. हालांकि, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है. परिजनों से बातचीत हो रही है. इस घटना को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में इस तरह की घटनाएं चिंतित करती हैं. सरकार को इस मामले में तुरंत कदम उठाना चाहिए.
अशोक गहलोत क्या बोले?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व सीएम ने लिखा, "जैसलमेर के सरकारी स्कूल में गेट गिरने से बच्चे की मौत बहुत ही दुखद घटना है. झालावाड़ के बाद इस तरह की दूसरी घटना है. सरकार को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए."