ACB की अजमेर में बड़ी कार्रवाई (Photo Credit: न्यूज नेशन)
जयपुर :
राजस्थान की ACB की अजमेर में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने चालीस हजार की घूस लेते ASI घांसीराम को पकड़ा है. एसएचओ सब इंस्पेक्टर सियाराम विश्नोई फरार हो गया. बता दें कि अजमेर जिले के रूपनगढ़ थाने में कार्रवाई चल रही है.