/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/19/nupur-sharma-73.jpg)
नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से देश में घुस आया एक पाकिस्तानी युवक( Photo Credit : File Photo)
पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी का फायदा उठाकर अमन और शांति के दुश्मन नौजवानों को बरगलाकर उन्हें सिंहा के रास्ते पर धकेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है. राजस्थान पुलिस ने श्री गंगानगर से एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. पुलिस ने उसके बैग से 2 चाकू बरामद करने की बात कही है.
Sri Ganganagar, Rajasthan | He said he came to India to take action against Nupur Sharma on her statements. He had no idea where she lives, he was only so religiously motivated that he crossed over: SP Anand Sharma (2/2) pic.twitter.com/Zh4rDfUsJm
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 19, 2022
नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से देश में दाखिल होते वक्त राजस्थान पुलिस ने श्री गंगानगर से एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात एक शख्स को बॉर्डर फेंसिंग के पास पकड़ा गया. उसकी पहचान पाकिस्तान के कुठियाला शेख निवासी 24 वर्षीय रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. उसके बैग से 2 चाकू भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह नूपुर शर्मा के बयानों पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय सीमा में घुस आया. हालांकि, उसे पता तक नहीं है कि नूपुर कहां रहती है. पुलिस ने बताया कि वह धार्मिक रूप से इतना प्रेरित है कि वह बिना किसी जानकारी के वारदात को अंजाम देने के लिए सीमा पार कर भारत में घुस आया.
Source : News Nation Bureau