Advertisment

नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से देश में घुस आया एक पाकिस्तानी युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी का फायदा उठाकर अमन और शांति के दुश्मन नौजवानों को बरगलाकर उन्हें सिंहा के रास्ते पर धकेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है.  

author-image
Iftekhar Ahmed
New Update
Nupur Sharma

नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से देश में घुस आया एक पाकिस्तानी युवक( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

पैगम्बर मुहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा के विवादित बयान पर लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी का फायदा उठाकर अमन और शांति के दुश्मन नौजवानों को बरगलाकर उन्हें सिंहा के रास्ते पर धकेल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया है.  राजस्थान पुलिस ने श्री गंगानगर से एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. पुलिस ने उसके बैग से 2 चाकू बरामद करने की बात कही है.

नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से देश में दाखिल होते वक्त राजस्थान पुलिस ने श्री गंगानगर से एक पाकिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया है.  घटना की जानकारी देते हुए एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 16-17 जुलाई की दरम्यानी रात एक शख्स को बॉर्डर फेंसिंग के पास पकड़ा गया. उसकी पहचान पाकिस्तान के कुठियाला शेख निवासी 24 वर्षीय रिजवान अशरफ के रूप में हुई है. उसके बैग से 2 चाकू भी बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह नूपुर शर्मा के बयानों पर कार्रवाई करने के लिए भारतीय सीमा में घुस आया. हालांकि, उसे पता तक नहीं है कि नूपुर कहां रहती है. पुलिस ने बताया कि वह धार्मिक रूप से इतना प्रेरित है कि वह बिना किसी जानकारी के वारदात को अंजाम देने के लिए सीमा पार कर भारत में घुस आया. 

Source : News Nation Bureau

nupur sharma bjplife threat for supporting nupur sharma nupur sharma controversy threats for supporting nupur sharma nupur sharma statement nupur sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment