/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/rapegonda-56-5-71.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
सरौठ थाना क्षेत्र के जटनगला गांव में पड़ोस के एक किशोर ने 9 माह की एक बच्ची से बलात्कार किया. वह बच्ची को गोद में खिलाने के लिए ले गया था. परिजनों ने रविवार रात 11.30 बजेबच्ची को हिण्डौन के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया है. चिकित्सकों की सूचना पर सूरौठ थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर मेडिकल बोर्ड से पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया है.
एएसआई सरौठ के मुताबिक चिकित्सकीय जांच हो गई है. अंतिम एफएसएल (Forensic science laboratory) रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. बच्ची की मां के मुताबिक रविवार की रात करीब 8 बजे खाना खाने के बाद उनकी सास आंगन में बच्ची को खिला रही थी.
इस दौरान पड़ोसी किशोर आंगन में आया और बच्ची को गोद में खिलाते हुए बाहर ले गया. करीब एक घंटे बाद किशोर बच्ची रोता हुआ छोड़कर वापस चला गया. पूछने पर उसने कहा कि बच्ची गोद से गिर गई. बच्ची के कपड़े को खून से सना देख परिजन उसे अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया.
Rajasthan: A nine-month-old was allegedly raped in Karauli yesterday. ASI Suroth says, medical examination of the girl has been conducted, final FSL report is awaited. pic.twitter.com/22owMoFkyL
— ANI (@ANI) May 27, 2019
मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ पुष्पेंद्र ने थाना सूरौठ को खबर की. सूचना पाकर सूरौठ थाना के एएसआई कुंवरसिंह अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता, डॉ रामहरी मीणा, डॉ जलसिंह खटाना वह डॉ लक्ष्मी अग्रवाल के बोर्ड ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण किया. मेडिकल ज्यूरिस्ट के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह दुष्कर्म का मामला लग रहा है. अंतिम रूप से इसकी पुष्टि FSL रिपोर्ट आने पर हो पाएगी.