जयपुर में बैंक का लोन न चुका पाने पर 9 माह की मासूम को भी कर दिया सीज

एसडीओ ने भी जब नहीं सुनी पुकार तो पीड़ित परिवार ने अजमेर जाकर ज़िला कलेक्टर से लगाई गुहार आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाकर बच्ची को निकाला

एसडीओ ने भी जब नहीं सुनी पुकार तो पीड़ित परिवार ने अजमेर जाकर ज़िला कलेक्टर से लगाई गुहार आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाकर बच्ची को निकाला

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
जयपुर में बैंक का लोन न चुका पाने पर 9 माह की मासूम को भी कर दिया सीज

जयपुर में दुधमुही बच्ची को बैंक वालों ने घर में सीज किया( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

मासूम बच्ची को गोद में लेकर विधानसभा पहुंचे पुष्कर विधायक बच्ची की मां और परिजन भी विधायक के साथ पहुंचे विधानसभा शून्यकाल में उठाया एक बेहद गंभीर मानवीय संवेदनाओं को कचोटने वाला मुद्दा विधायक सुरेश रावत ने रूपनगढ़ के एक परिवार की सुनाई दर्दभरी दास्तान लोन नहीं चुकाने पर निजी फाइनेंस कंपनी ने कल कर दिया था एक मकान को सीज़ मकान में सो रही 9 माह की दूधमुंही बच्ची को भी कर दिया बंद.

Advertisment

भूख,प्यास से घंटों कराहती रही थी मासूम बच्ची बच्ची को सील घर से बाहर निकालने और ताला खोलने की लगाई थी गुहार मां और दादा की गुहार भी फाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने नहीं सुनी पुलिस, एसडीओ ने भी जब नहीं सुनी पुकार तो पीड़ित परिवार ने अजमेर जाकर ज़िला कलेक्टर से लगाई गुहार आखिरकार कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाकर बच्ची को निकाला बाहर लेकिन तब तक मासूम बच्ची और उसकी मां का रो रोकर हो चुका था बुरा हाल.

यह भी पढ़ें-वेलेंटाइन डे को लेकर राजस्थान में मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने कहा 14 फरवरी को करें ये काम

यह भी पढ़ें-मेट्रो में युवती से छेड़छाड़ मामले में DCW ने मेट्रो और दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

विधायक सुरेश रावत ने की निजी फाइनेंस कंपनी,पुलिस,प्रशासन के ज़िम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार को प्रकरण में जवाब देने के दिये निर्देश बच्ची के दादा के मुताबिक कोर्ट से स्टे होने के बावजूद अवैध तरीके से एसके फाइनेंस ने किया मकान सीज़

Rajasthan Assembly MLA Raise Question in Assembly 9 month old child Bank seized 9 month baby
      
Advertisment