राजस्थान: स्वाइन फ्लू से दो महीने में 88 लोगों की गई जान, 15 विधायकों का हुआ टेस्ट

पिछले साल राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक मौत हुई थी। वहीं 2019 में 19 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 2015 में 43 लोगों की मौत हो गई थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
राजस्थान: स्वाइन फ्लू से दो महीने में 88 लोगों की गई जान, 15 विधायकों का हुआ टेस्ट

फाइल फोटो

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल के दो महीने में ही राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 88 पहुंच गई है। वहीं विधानसभा में एक विधायक का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद 15 विधायकों की जांच कराई गई है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, इस बीमारी से अब तक 976 लोग संक्रमित पाए गए हैं। कुछ दिनों पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था। साथ ही कहा था कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू बहुत तेजी फैल रहा है।

स्वाइन फ्लू को रोक पाने में असफल होने के कारणों पर विचार-विमर्श करने के बाद बीमारी से प्रभावित इलाकों में टीमें रवाना की गईं। मरीजों को दवाएं दी जा रही हैं। अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल राजस्थान में स्वाइन फ्लू से एक मौत हुई थी। 2015 में 43 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश के खिलाफ दर्ज मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Source : News Nation Bureau

Swine Flu
      
Advertisment