जैसलमेर में सेना के ट्रक और टर्बो में भीषण भिड़ंत, 13 जवान हुए घायल

फिलहाल घायल जवानों को इलाज के लिए स्थानीय जवाहर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
जैसलमेर में सेना के ट्रक और टर्बो में भीषण भिड़ंत, 13 जवान हुए घायल

जैसलमेर में सेना के ट्रक और टर्बो में भीषण भिड़ंत( Photo Credit : अजय शर्मा)

जैसलमेर (Jaisalmer) में सेना (Army) के ट्रक और टर्बो में भिड़ंत में 13 जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों में से कईयों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सेना के ट्रक में कुल 21 जवान सवार थे जिसमें से 13 जवानों को गंभीर चोटें आई हैं. 3 से 4 जवानों को हेड इंजरी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है. इस एक्सिडेंट में टर्बो चालक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. 

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक ये हादसा सोनू माइंस गांव के करीब हुआ. ट्रक सोनू माइंस से आ रहा था जबकि ट्रक जैसलमेर से रामगढ़ की ओर जवानों को लेकर जा रहा था. बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से सेना के ट्रक और टर्बो एक दूसरे को नहीं देख पाए और दोनों की भिड़ंत हो गई.

यह भी पढे़ं: बड़बोले पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना 'मुसोलिनी-हिटलर' से की

घायल जवानों को सरकारी बस और 108 की सहायता से इलाज के लिए स्थानीय जवाहर अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया.

HIGHLIGHTS

जैसलमेर (Jaisalmer) में सेना (Army) के ट्रक और टर्बो में भिड़ंत.

सेना के कुल 13 जवान हुए घायल, कई की स्थिति गंभीर. 

3 से 4 जवानों को हेड इंजरी हुई है जिन्हें इलाज के लिए जोधपुर (Jodhpur) रेफर किया गया है. 

Source : अजय शर्मा

Fog Road Accident Jaisalmer Visibility army vehicle winter Rajasthan News
      
Advertisment