Advertisment

7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने 150 वाहनों में की तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

राजस्थान के शास्त्रीनगर में तनाव व्याप्त है, इंटरनेट सेवाए बंद, कर्फ्यू के हालात, राजस्थान में बच्ची सुरक्षित नहीं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, भीड़ ने 150 वाहनों में की तोड़फोड़, भारी पुलिस बल तैनात

7-year-old-miscreant-mob-ransacked-150-vehicles-heavy-police-force

Advertisment

महिलाओं के सम्मान और बलिदान के लिए पहचाने वाले राजस्थान में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. अपराध के ताजा आंकड़ों से आये सच ने हर संवेदनशील व्यक्ति को अंदर तक हिलाकर रख दिया है. जयपुर में 22 जून को 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया. अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. 1 जुलाई को 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना. पुलिस के हाथ अभी तक खाली है.

यह भी पढ़ें - बच्ची को अगवा कर रेप, जयपुर में भारी तनाव, ऐहतियातन इंटरनेट सेवा बंद

इस घटना से लोगों में काफी रोष है. गुस्से की आड़ में कुछ असामाजिक तत्व गुलाबी नगरी के साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं. अब इस पर सियासत भी होने लगी है. शास्त्रीनगर से सोमवार रात 7 साल की बच्ची को घर से उठा लिया गया था. मासूम के साथ दुष्कर्म किया गया था. इस मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. मंगलवार रात तक आरोपी का सुराग नहीं लग पाया.

यह भी पढ़ें - अत्याचारी ससुरालवालों ने बहू को किया गंजा, 5 दिन तक घर में रखा बंद और फिर....

इसके बाद भीड़ का उत्पात शुरू हो गया. भीड़ ने 150 वाहनों में तोड़फोड़ की. घरों के बाहर लगे बिजली के मीटर और पाइप लाइनें तोड़ दी गई. भीड़ का गुस्सा इतना उग्र हो गया कि पुलिस पर भी पथराव कर दी. पुलिस लाठीचार्ज और आंसू गैस के जरिये भीड़ को तितर-बितर करती रही. कालोनी में गश्त भी जारी रही. क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया. इलाके में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं.

यह भी पढ़ें - राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा शिक्षा मंत्री का फर्जी निजी सचिव, लोगों की ठगने की बना रहा था योजना

जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि बच्ची के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. पुलिस की 12 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस की ओर से लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. बता दें कि शास्त्रीनगर में सोमवार शाम करीब 7 बजे 7 साल की बच्ची बिस्किट लेने के लिए घर के पास दुकान जा रही थी. तभी एक बाइक सवार आया और बच्ची को उसके पापा का जानकार बताते हुए जबरन उसे बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद मुंह दबाकर वह उसे अमानीशाह नाले में ले गया और दुष्कर्म किया. बच्ची का जेके लोन हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें - कांग्रेस को डीएमके के ठेंगे के बाद मनमोहन सिंह राजस्थान से जाएंगे राज्य सभा में

भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल जिसमे पूर्व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कमिश्नर से मुलाकात की. रेपिस्ट को गिरफ्तार करने की मांग के साथ ही उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिन्होंने इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है. भाजपा इस मामले को विधानसभा में भी उठाएगी.

अपराधियों में खौफ पैदा नहीं कर पाई पुलिस

2016: महिला अत्याचार के कुल 28,333 मामले, जयपुर-अलवर के बाद गंगानगर 1373 प्रकरणों के साथ तीसरे, अजमेर 1320 मामलों के साथ चौथे, जबकि भीलवाड़ा 1192
प्रकरणों के साथ पांचवे नंबर पर था. 

2017: महिला अत्याचार के कुल 25, 560 मामले, जयपुर-अलवर के बाद तीसरे पायदान पर अजमेर 1239, चौथे पर भीलवाड़ा 1163 और भरतपुर 1136 प्रकरणों के साथ पांचवें पायदान पर रहा. 

2018: महिला अत्याचार के कुल 27,593 मामले, पहले दूसरे पायदान पर जयपुर-अलवर रहे, अजमेर 1367 मामलों के साथ तीसरे, 1212 प्रकरणों के साथ भीलवाड़ा चौथे और
1175 प्रकरणों के साथ गंगानगर पांचवें पायदान पर था.

2019: अप्रेल तक जयपुर अलवर पहले व दूसरे, अजमेर 372 प्रकरणों के साथ तीसरे और उदयपुर 347 प्रकरणों के साथ चौथे पायदान पर रहा, जबकि भरतपुर 342 मामलों के
साथ पांचवें पायदान पर रहा.

  • 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म
  • भीड़ ने मचाया उत्पात
  • क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात
communalism rajasthan Rajasthan Crime Rajasthan Police rape
Advertisment
Advertisment
Advertisment