Advertisment

राजस्थान के राजभवन से ब्रिटिश जमाने की 7 बंदूकें चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

राजस्थान के राजभवन से चोरों ने ब्रिटिश जमाने के 9 गन में से 7 गन चोरी हो गए.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
राजस्थान के राजभवन से ब्रिटिश जमाने की 7 बंदूकें चोरी, चोर सीसीटीवी में कैद

राजस्थान के राजभवन में चोरी करते चोर सीसीटीवी में कैद (ANI)

Advertisment

राजस्थान के राजभवन से चोरों ने ब्रिटिश जमाने के 9 गन में से 7 गन चोरी हो गए. राजभवन के पास स्थित होटल में लगी सीसीटीवी में चार बदमाश चोरी करते हुए कैद हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बंदूकें सिर्फ शोपीस में रखी हुई थीं, वे इस्तेमाल में नहीं थी. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस के अनुसार, माउंट आबू में स्थित राजभवन में 2 फरवरी की रात चार चोर घुसे थे. चारों बदमाशों ने राजभवन से ब्रिटिश जमाने की 7 बंदूकें उड़ा लीं. जबकि वहां 9 बंदूकें रखी गई थीं. राजभवन के पास स्थित एक होटल में लगी सीसीटीवी में चारों बदमाश चोरी करते हुए कैद हो गए. पुलिस का कहना है कि ये बंदूकें इस्तेमाल में नहीं थीं, राजभवन में सिर्फ शोपीस में रखी गई थी. बताया जा रहा है कि चारों बदमाश काफी शातिर थे. राजभवन में सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के बाद चारों ने बंदूकें उड़ा ली.

उच्चाधिकारियों का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों का स्कैच बनाने की कोशिश कर रही है.

Raj Bhavan Mount Abu rajasthan British Thief
Advertisment
Advertisment
Advertisment