दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में 60 लाख की चोरी, नगदी और ज्वेलरी ले उड़े चोर

शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी से वह सफर कर रहा था. जैसे ही कोटा स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो उसका कैश और ज्वेलरी से भरा बैग गायब हो गया. इसके बाद ट्रेन में वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा.

author-image
Prashant Jha
New Update
train

तेजस राजधानी में चोरी की बड़ी वारदात( Photo Credit : फाइल फोटो)

ट्रेनों में चोरी की वारदात तो आए दिन सामने आती रहती है, लेकिन दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी एक्सप्रेस में हुई भीषण चोरी ने सबको हैरान कर दिया है. चलती ट्रेन में 60 लाख रुपये की नकदी और ज्वेलरी की चोरी की गई है. यह वारदात राजस्थान के कोटा रेलवे स्टेशन के पास हुई है. चोरी की घटना का पता चलते ही ट्रेन के अंदर हड़कंप मच गया. पीड़ित ने चोरी की शिकायत कोटा जीआरपी थाने में की है. कोटा जीआरपी ने बताया कि पीड़ित का नाम लोहित रेगर है. वह दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में काम करता है. पीड़ित के मालिक ने 36 लाख रुपये नकद और 25 लाख रुपये की ज्वेलरी मुंबई पहुंचाने के लिए दी थी. 

Advertisment

शुक्रवार को दिल्ली-मुंबई तेजस राजधानी से वह सफर कर रहा था. जैसे ही कोटा स्टेशन के पास गाड़ी पहुंची तो उसका कैश और ज्वेलरी से भरा बैग गायब हो गया. इसके बाद ट्रेन में वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. आसपास बैठे यात्रियों ने भी हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. बोगी में यात्रियों की मदद से पुलिस ने पूरी तलाशी ली. लेकिन बैग का कुछ अता पता नहीं चला. पीड़ित ने बताया कि कोच में अटेंडेंट मौजूद नहीं था. पीड़ित के मुताबिक, दिल्ली से जब गाड़ी चली तो उस समय दो अटेंडेंट गाड़ी में मौजूद थे, लेकिन कुछ देर बाद से ही अटेंडेंट का कोई पता नहीं चला. घटना के बाद पीड़ित और अन्य यात्रियों ने हल्ला किया. 

यह भी पढ़ें: Smoke Attack: संसद में स्मोक अटैक से पहले सुसाइड करने वाला था सागर, पूछताछ में खोले कई राज

कोटा जीआरपी और पुलिस मामले की जांच में जुटी
 पीड़ित लोहित रेगर ने काफी तलाश की, लेकिन बैग का कोई अता पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित कोटा जीआरपी थाने जाकर पूरे मामले की जानकारी दी.  जीआरपी ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दावा किया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, हालांकि, अभी तक तक चोर का कोई सुराग नहीं लग पाया है. राजधानी एक्सप्रेस में चोरी की इतनी बड़ी वारदात से जीआरपी भी हैरान और सकते में है. पुलिस समझ नहीं पा रही है कि राजधानी जैसी ट्रेन में चोर वारदात को कैसे अंजाम दे देते हैं. फिलहाल पुलिस चोरी की वारदात को पता करने के लिए टीम गठित कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि वो जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.

Source : News Nation Bureau

Rajdhani Express Trains stolen tejas rajdhani express Rajdhani Express delhi mumbai tejas stolen cash and jewelery train
      
Advertisment