Rajasthan: सवाई माधोपुर में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 की मौत, घर से मंदिर दर्शन के लिए निकले थे लोग

ये सभी लोग सीकर से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हो गया.

ये सभी लोग सीकर से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा हो गया.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
road accident

भीषण सड़क हादसा( Photo Credit : सोशल मीडिया)

राजस्थान के सवाई माधोपुर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ.   दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बनास पुलिया के पास एक कार और वाहन में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के  6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार सभी लोग सीकर जिले के खंडेला के रहने वाले थे. सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो गंभीर घायल बच्चों को फस्ट एड कर जयपुर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग सीकर से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे. सड़क हादसे की सूचना पर बौली थाना पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची. 

Advertisment

अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
सवाई माधोपुर के एसपी दिनेश यादव ने बताया कि बौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ है. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है. दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने शवों को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर  निकाला. सड़क हादसे में घायल हुई 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 साल के मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौली में भर्ती करवाया गया है. जहां शुरुआती इलाज करवाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया.

Source : News Nation Bureau

Rajasthan News rajasthan Rajasthan road accident Rajasthan Accident news sawai madhopur road accident
      
Advertisment