Coronavirus (Covid-19) : राजस्थान में कोरोना (Corona Virus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और प्रशासन कोरोना की जंग जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. ऐसे में आम मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे मरीजों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है. प्रदेशभर में बुधवार से 400 ओपीडी मोबाइल वैन (OPD Mobile Van) चलाई जा रही है. जो घर घर जाकर इलाज करेंगे. महामारी के कारण आम रोगियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. इसके लिए प्रदेशभर में बुधवार से 400 ओपीडी मोबाइल वैन चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें- UP के छात्र अब AIR और दूरदर्शन पर 26 अप्रैल से कर सकेंगे पढ़ाई, जानें क्लास की टाइमिंग
सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध करवाएंगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि ये वैन उपखंड मुख्यालयों के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उपलब्ध होंगी. गांव-कस्बे तक पहुंचकर मरीजों (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) को सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध करवाएंगी. किसी को गंभीर बीमारी होने की जानकारी मिलने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देकर तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को भी इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- ‘माहवारी वैश्विक महामारियों के लिए नहीं रुकती’, जानिए क्यों कही गई ये बात
प्राइवेट हॉस्पिटल पर नकेल कसी जाएगी
सीएम ने कहा कि निजी अस्पतालों में कोरोना के कारण नियमित रोगियों को समुचित उपचार सुविधा उपलब्ध नहीं होने की शिकायतें सामने आई हैं. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और कई अस्पतालों को नोटिस भी दिया है. उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल संकट की इस घड़ी में अपनी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी निभाएं, अन्यथा सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी. सरकार के इस कदम एक और जहां प्राइवेट हॉस्पिटल पर नकेल कसी जाएगी, वहीं आम मरीजों को राहत भी मिलेगी.