/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/08/durga-56.jpg)
प्रतीकात्मक चित्र( Photo Credit : Twitter)
राजस्थान के थांवला थाने के कोड ग्राम के कई युवक सोमवार को लूनी नदी में मूर्ति विर्सजन (Durga Visarjan) के लिए गए थे. मूर्ति विर्सजन (Durga Visarjan) के दौरान इनमें से 4 युवकों का का पैर नदी में फिसल गया. इससे चारों युवक 50-60 फीट गहरे पानी में डूब गए. युवकों को डूबते देख वहां चीख पुकार मच गई. तत्काल रियाबड़ी से एनडीआरएफ (NDRF) की टीम एवं थांवला पुलिस मौके पर पहुंची और चारों युवकों को बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें थांवला की राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे का इलाज जारी है.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कोड ग्राम में पिछले 9 दिनों से माता जी की मूर्ति को सोमवार करीब 6:00 बजे पास ही की लूनी नदी मैं विसर्जन के लिए ले जाया गया जहां से आलनियावास की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे सैकड़ों युवाओं की भीड़ मूर्ति विसर्जन करने के लिए गई जहां नदी किनारे पैर फिसलने से चार युवक मूर्ति के साथ ही नदी में गिर गए.जिसकी वजह से यह हादसा हुआ.
यह भी पढ़ेंः 87th वायु सेना दिवस: बालाकोट में एयर स्ट्राइक करना
लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी तो मौके पर थांवला पुलिस ने रियांबड़ी से गोताखोरों को मौके पर बुलाया एवं पानी में डूबे युवकों की तलाशी शुरू की तलाशी के दौरान सबसे पहले रामदेव निवासी कोड को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया उसके बाद करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद रवि को निकाला गया उसके बाद एक-एक करके सभी को निकाल लिया गया चारों को थांवला के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर प्रकाश चौधरी ने सेठू, पवन और रवि को मृत घोषित कर दिया.