जोधपुर के बावड़ी में चार साल की बच्ची 400 फीट गहरी बोरवेल में गिर गई. सीमा पुत्री पुनाराम सोमवार की शाम 5 बजे बोरवेल में गिर गई. अभी तक सीम बोरवेल में फंसी हुई है. बच्चे की रोने की आवाज आ रही है. बचाव कार्य जारी है. फिलहाल बोरवेल में 108 एंबुलेंस की मदद से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. खेड़ापा थाना अधिकारी मौके पर पहुंच गया है. बचाव कार्य के लिए मशक्कत की जा रही है.
मौके पर उमड़ा लोगों का जुलूस
बोरवेल में गिरी बच्ची को देखने के लिए गांव के लोगों का जुलूस उमड़ गया है. सभी लोग बच्ची की जान के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. बोरवेल गहरी होने के कारण बच्ची अभी तक फंसी हुई है. वहीं प्रशासन का कहना है कि बच्ची को निकालने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी. बच्ची को सही सलामत निकाल लिया जाएगा. वहीं सीमा के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
HIGHLIGHTS
- 4 वर्षीय बच्ची बोरवेल में गिरी
- बचाव कार्य जारी
- बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है
Source : News Nation Bureau