अजमेर में 30 पाकिस्तानियों की मौजूदगी से प्रशासन में मचा हड़कंप

जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर दोनों तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है.

जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर दोनों तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अजमेर में 30 पाकिस्तानियों की मौजूदगी से प्रशासन में मचा हड़कंप

प्रतिकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर(Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर
दोनों तरफ से हाई अलर्ट जारी किया गया है. सीमा पार से पाक रेंजर्स की हलचल बढ़ गई है. जबकि भारत में पाक नागरिकों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार इस वक्त अजमेर में 30 पाकिस्तानी मौजूद हैं.

अजमेर कलेक्टर ने पुलिस से मांगा इनपुट

Advertisment

आपको बता दें कि इन पाकिस्तानियों में 26 पाकिस्तानी लॉन्ग टर्म वीजा पर अजमेर आए हुए हैं. वहीं 4 पाकिस्तानी शॉर्ट टर्म वीजा पर अजमेर आए हुए हैं. खास बात तो यह है कि लॉन्ग टर्म वीजा पर अजमेर आए पाकिस्तानी भारत में ही रहना चाहते हैं, लेकिन बीकानेर कलेक्टर के आदेश के बाद अजमेर में यह सवाल उठ खड़ा हो गया है कि आखिर अजमेर से इन पाकिस्तानियों की रवानगी कब होगी. अजमेर कलेक्टर ने इस पूरे मामले में पुलिस से इनपुट मांगा है. लेकिन अभी तक अजमेर पुलिस जिला कलेक्टर को इनपुट नहीं दे पाई है.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019 विश्लेषण: जानें कर्नाटक में 2014 के चुनाव की स्थिति से अब तक कितने बदले समीकरण

कश्मीरी छात्रों ने छोड़ा अजमेर

वहीं दूसरी ओर अजमेर के निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने कश्मीर के लिए पलायन कर लिया है. यहां के छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से वापस कश्मीर भेज दिया है. जिसपर अजमेर पुलिस अधीक्षक कुमार राष्ट्रदीप ने कहा कि अजमेर में रहने वाले हर शख्स की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी और अजमेर पुलिस इसके लिए हमेशा तैयार रहती है. जिससे शहर की कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.

अजमेर में मौजूद बांग्लादेशी भी हो सकते हैं खुफिया जासूस

इस पूरे मामले के बाद दरगाह के आसपास के इलाकों की पड़ताल पर चौंकाने वाली बात सामने आई है. जिसमें पता चला है कि दरगाह इलाके के आस-पास सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेशी इस वक्त मौजूद हैं. जो अजमेर में वर्षों से निवास कर रहे हैं. बांग्लादेशी यहां के इलाके में बिना पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड के रह रहे हैं. यह तमाम बांग्लादेशी उर्स के दौरान बंगाल के रास्ते अजमेर आते हैं और यहीं रुक जाते हैं. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक यह लोग यहां नशे के कारोबार को भी बढ़ावा दे रहे हैं.

आपको बता दें कि बीकानेर के जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने जिले से पाक नागरिकों को 48 घंटे के भीतर बीकानेर छोड़ने का आदेश जारी किया है. इसके लिए अजमेर में कई संगठनों ने यह मांग की है कि अजमेर कलेक्टर भी ऐसा आदेश जारी कर पाकिस्तानियों को बाहर का रास्ता दिखाएं. बता दें कि अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह होने के कारण यहां पाकिस्तान के कई परिवार जियारत करने आते हैं.

Source : News Nation Bureau

rajasthan Pulwama Attack Pakistani citizen Ajmer pakistan
Advertisment